चलती कार में अचानक लगी आग, देखते ही देखते जलकर खाक हो गई

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

बैतूल-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ग्राम बावड़ी फाटे पर एक कार क्रमांक जीजी 06 के 8033 में आग लग गई। कार मध्य प्रदेश से गुजरात बड़ौदा की ओर जा रही थी। कार में दर्शन प्रजापति सवार थे। शुक्रवार शाम करीब सवा 6 बजे धीरे-धीरे धुआं उठने लगा। वे नीचे उतरे तभी कार में से तेज लपटे निकलने लगी और कार धू-धू कर जल गई। हादसे में जान माल की तो हानि नहीं हुई पर कार जलकर खाक हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.