ग्रामसभा में बैठक रखी इन मुद्दों पर बनी रूपरेखा

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
खरडूबडी में आज ग्राम पंचायत में कई मुद्दों पर चर्चा के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव प्रकाश सोलंकी, मदनसिंह गोड, रोजगार सहायक भवरसिंह भूरिया, प्रेम सिंह डामोर, कलसिंग डामोर, शयामलाल पंचाल, मदन पंचाल, कोमल चौहान, कालू डामोर, उमेश डामोर, कापसिग भूरिया, दिवान डामोर, पिन्टू डामोर, शंकर राठौर, अर्पित भूरिया आदि की मौजूद थे। इस दौरान ग्राम पंचायत की दुकानो पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि तीन साल की अवधि पर पगड़ी के रुप में राशि जमा कराई जाएगी, और किराये के रुप में जो किराया चालू था वहीं रहेगा। पगडी की राशि की नियम अनुसार रसीद दी जाएगी, जो बाद में कभी भी दुकान खाली करना हो जब पगड़ी की राशि दी जाएगी। इसी के साथ नल-जल योजना के लिए पानी के लिए नल कर्मचारी को एक निश्चित समय निर्धारित करना होगा। गांव में चोरी जेसी घटना ना हो इसके लिए पुलिस चौकी के लिए मांग की गइ, जिसके लिए एसपी आशुतोष गुप्ता को पंचायत द्वारा एक आवेदन दिया जाएगा। ताकि गांव में एक पुलिस चौकी हो। वहीं भवन कर, सफाई कर और व्यवसाय कर के लिए एक प्रावधान तैयार किया गया जिसमें घुमती और दुकानदार को व्यवसाय कर के रुप में हर माह 300 रुपए का भुगतान करना होगा आदि विषयों पर रूपरेखा बनाई गई। इस दौरान ग्राम पंचायत में सेनेटाइजर का उपयोग किया गया और मास्क वितरण किया गया।