बुरहान बंगड़वाला
ना लोकसभा ना राज्यसभा सबसे बड़ी ग्राम सभा का नारा देने वाला ऐसे हमारे महापुरुष स्वाभिमान और पेसा एक्ट का जननायक स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह भूरिया जी ने हमारे देश के आदिवासियों की चिंता की ओर पेसा एक्ट बनाया और प्रदेश में लागू किया गया आदिवासियों को जल जंगल जमीन पर जायज हक मिला।
