माँ चामुंडा माता मंदिर पर हुए आकर्षक गरबे, नौ दिनों तक रहा नवरात्रि का उत्साह

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडूबड़ी

नवरात्रि के पावन पर्व पर शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम के साथ गरबे खेल जाते हैं जिसमें शहरों के साथ साथ  ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाएं ,युवतियां ,युवक बहुत धूमधाम के साथ गरबे खेलते नजर आते हैं झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में भी नवरात्रि के नौवे दिन भी गरबा खेला गया जिसमें काफी संख्या में गांव के आसपास के लोग महिलाएं गरबा देखने पहुंची काफी धूमधाम के साथ माता जी के गानों के साथ गरबे खेले गए काफी संख्या में युवक यूवतिया गरबा खेलते नजर आए हर वर्ष की तरह ईश्वर भी  गांव के मां चामुंडा माता मंदिर बस स्टैंड पर गरबे का प्रांगण सजाया और गांव की महिलाएं ,युवतियां ,युवक ने डांडिया खेला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.