बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
खरडू बड़ी – शा. उ. मा. वि. खरडू बड़ी संकुल केंद्र के अंतर्गत प्रा. वि. मातासुला भूरिया के शिक्षक श्री सागर लाल सोलंकी का दिसंबर माह मे सेवा निवृत्ति होने पर एवँ संकुल केंद्र में पदस्थ श्री मति सविता भूरिया, कु. अलका बिलवाल व मोहनसिंह मेडा का स्थानांतरण होने से शाला परिवार द्वारा विदाई एवँ सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे श्री सोम सिंह सोलंकी सेवा निवृत्त शिक्षक एवँ श्रीमती रेणु कछावा सहायक शिक्षक के मुख्य अतिथि में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री जगदीश चंद्र सोलंकी, संकुल प्रभारी श्री शंकरसिंह राठोड, स्थापना प्रभारी श्री दिनेश टांक, लेखा प्रभारी श्री टीकू सिंह मोहनिया, सी. ए. सी. श्री कन्हैयालाल बामनीया के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया! सरस्वती वंदना श्री कैलाश पाटीदार द्वारा प्रस्तुत की गयी इसके बाद सभी अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया! कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने अपने उद्बोधन देकर कार्यक्रम को अति ग़मगीन माहौल के साथ जीवन मे शैक्षणिक गुणवता में नवाचार लाने के अथक प्रयासों को सराहा गया तथा शासकीय सेवा को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने की प्रेरणा दी गई एवँ सेवा निवृत्त श्री सागर लाल सोलंकी, स्थानांतरित श्री मति सविता भूरिया, कु. अलका बिलवाल एवँ श्री मोहन सिंह मेडा को संस्था परिवार ने साफा, साल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट किया! कार्यक्रम मे श्री दरयाव सिंह राठोड, कमलेश तिवारी, शंकर राठौड़,गायत्री पाटीदार, गायत्री खरावडीया, सुहाना शैख, मोना गुंडीया, अनीता दोहरे, अमरसिंह गुर्जर, प्रियंका डांगी, जगनसिंह रावत, विनोद चौहान, टीना मावी, प्रीति डामोर, कांता मोहनिया एवँ प्राथमिक, माध्यमिक शाला के सभी अतिथि शिक्षक एवँ स्टाफ कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन स्थापना प्रभारी श्री दिनेश टांक ने किया व आभार प्रकट श्री कैलाश पाटीदार ने किया!
Trending
- वैन ने दो युवकों को टक्कर मारी, दोनों की मौत
- बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर मनाया गौरव दिवस, बाल दिवस पर हुए कार्यक्रम
- ग्राम टैमाची स्थिति नाले की पुलिया से कार गिरी, चार घायल एक की मौत
- भगवान बिरसा मुंडा गौरव यात्रा छोटी वेगलगांव एवं अट्ठा पहुंची
- बिहार चुनाव में NDA की जीत पर छकतला में BJP कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी कार, 5 की मौत
- भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती हेतु प्रचार वाहन रवाना किया
- पुलिस द्वारा शिक्षण संस्थाओं में ऑपरेशन मुस्कान के तहत दी जा रही अपराधों से बचाव की जानकारी
- डी.आई.जी मनोज कुमार सिंह ने आम्बुआ थाना परिसर में पौधारोपण किया
- भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा अनावरण होगा, तैयारियां अंतिम चरण में