अलीराजपुर live के लिऐ सीधे रिंगोल से ” फिरोज खान ” बबलू” की EXCLUSIVE
कुंऐ मे गिरा हुआ बाल तेंदुआ
अलीराजपुर जिले के ” आजादनगर” थाना क्षेत्र के ” रिंगोल” गांव मे एक बाल तेंदुआ एक कुंऐ मे जा गिरा । लेकिन वह सुरक्षित है लेकिन कुंऐ के अंदर फंस गया है ओर कुंऐ के भीतर वह एक कोने मे मिल गई सुखी जगह बैठा है । ग्रामीण लोगो की भीड वहा जमा हो गयी है इसी बीच आजादनगर टीआई एसपीएस चौहान भी उक्त कुंऐ पर अपने दल के साथ एसपी कुमार सौरभ के निर्देश के बाद पहुच गये है ओर वन विभाग की टीम के आने का इंतजार कर रहे है । टीआई एसपीएस चौहान ने बताया कि रिंगोल के कृषक वेस्ता मानी के कुंऐ मे यह तेंदुआ आज सुबह ग्रामीणो ने देखा ओर प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है अब प्रशासन की चिंता यह है कि अगर बाल तेंदुआ यहां मिला है तो निश्चित ही आसपास वयस्क मादा तेंदुआ भी हो सकती है जो आम लोगो की सुरक्षा के लिए चिंताजनक है ।