अलीराजपुर:- बुधवार दोपहर 12 बजे टंकी ग्राउंड मेदान अलीराजपुर पर कांग्रेस का वृहत किसान सम्मेलन जिला कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अखील भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मप्र प्रभारी मोहन प्रकाशएवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामेश्वर निरवरा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, विधानसभा प्रतिपक्ष उपनेता बाला बच्चन, बड़वानी विधायक रमेश पटेल, झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुलोचना रावत, धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुन्दजी गौतम, रवि जोशी, ग्यारसीलाल रावत, हरचरण भाटिया अन्य प्रादेशिक-नेता विधायक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदारसिंह पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, प्रकाशचन्द्र वकील, सुनील थेपड़िया, न.पा. अध्यक्ष सेना पटेल, सुमेरसिंह अजनार, राजेन्द्र पटेल, मुकेश पटेल, खुर्शीद अली दिवान, पर्वतसिंह राठेर, नगर अध्यक्ष सुरेश सारडा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सवईसिंह तोमर, हरदास चैहान, राजेन्द्र गुड्डु, उषान भाई, शमशेर पटेल, बिहारीलाल, ओमगुप्ता, इशाक मन्सुरी, वरसींग भाटीया, भाया सरपंच सोण्डवा, अनील बाउजी, सानी मकरानी, सिराज पठान एवं समस्त पार्षदगण ने विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं किसानो एवं जनता से कार्यक्रम मे उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Trending
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
- शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर; इस जगह प्रतिबंधित की गई शराब
- नानपुर के आसपास नहीं है आधार सेंटर, जिला मुख्यालय जाने को मजबूर ग्रामीण
- सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह हुआ, डीईओ को दी विदाई
- ई-अटेंडेंस के विरोध में चंद्रशेखर आजाद नगर के शिक्षक हुए लामबंद