कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने पौधारोपण कर दिलाया, नागरिकों को एक पौधा लगाकर बड़ा करने का संकल्प

- Advertisement -

इरशाद खान, बरझर

जनपद क्षेत्र चशे आजाद नगर के ग्राम पंचायत बडाखुटाजा में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने भाग लेकर पौधारोपण के दौरान मौजूद सभी अपने घरों के आसपास पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने की शपथ दिलाई। इसके बाद जिला प्रशासन बारिश की फुहारों की बीच पौधारोपण कार्य में जुट गया। वहीं रविवार अवकाश होने पर आजादनगर के ग्राम पंचायत बड़ाखुटाजा में कलेक्टर सुरभि गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन ने भी रिमझिम बारिश में पौधारोपण किया। कलेक्टर गुप्ता ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि कम से एक पौधा लगाकर उसे बढ़ाकर पेड़ बनाए। वहीं जिपं सीईओ राजेश जैन ने कहा कि हर पंचायत स्तर पर पौधारोपण का कार्य चल रहा है और हम भी पौधारोपण करने में जुटे हैं। वहीं जनपद सीईओ को भी निर्देश जारी किए हैं हर पंचायत स्तर पर सरकारी भूमियों पर पौधे लगाए। इस अवसर पर एडिश्नल सीईओ एमएस कनेश, एसडीएम संजीव कुमार पांडे, जनपद सीईओ मनोज निगम, एसडीओ आरएस चौहान, रेंजर संदीप रावत, बीआरसी शैलेंद्र डावर, सरपंच सविता भाबर, महिला बाल विकास सुपरवाइजर, स्कूल शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, वन विभाग अमला, समस्त सचिव व ग्राम सहायक समेत बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे।
)