कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बाजी मारी ,2 रजत पदक तथा 4 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीते

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर को ग्रामीण अंचल का जिला समझा जाता है, एवं प्रांतीय पटल पर बहुत ही पिछड़ा हुआ माना जाता है। लेकिन आत्म विश्वास एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते अलीराजपुर वासी किसी को भी दाँतो तले उंगलिया दबाने को मजबूर कर देते है। हाल ही राजधानी भोपाल में आयोजित शालेय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कन्या शिक्षा परिसर अलीराजपुर की बालिकाओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
सहायक आयुक्त अलीराजपुर मीना मंडलोई तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी  संतरा निनामा के निर्देशन व मार्गदर्शन में दिनांक 30/08/10 से 07/09/19 तक भोपाल में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में संस्था की 9 बालिकाओं ने हिस्सा लिया जिनके कोच अजय रिछारिया, डीएसओ भूपेंद्र बघेल, बालिका प्रभारी अंकिता पाटीदार व जयश्री गहलोत थी। उल्लेखनीय हैं, की 30/08/19 को अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल द्वारा इन बालिकाओं को अलीराजपुर बस स्टैंड से भोपाल रवाना करते समय शुभकामनाएँ देते हुए कहा था कि जीत कर आना। बालिकाएं उस विश्वास पर खरी उतरी और बालिकाओं में कु. शिवानी एवं कु. निर्मला ने रजत पदक तथा कु. सेना, कु. करिश्मा, कु. रीना एवं कु. किरण ने कांस्य पदक जीत कर संस्था का नाम रोशन किया। छात्राओं की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। संस्था प्राचार्य अंजू सिसोदिया ने छात्राओं को आशीर्वाद देकर उनके प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगली बार स्वर्ण पदक लाना। इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर संस्था के समस्त स्टॉफ ने छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।