फिरोज खान बबलू की ये खास रिपोर्ट
जोबट से बुधवार देर शाम को इबादत टूर उमरा जियारत के लिए जोबट कुल 48 यात्री बस से मुंंबई के लिए रवाना हुए। जो मुंबई से फ्लाईट से जेद्दा के लिए उड़ान भरेंगे। वहां से मक्का मदीना शरीफ़ पहुंच कर जियारत और उमरा के अरकान पूरे करेंगे।

जोबट से इबादत टूर एण्ड ट्रेवल्स से हज यात्री उमरा के लिए भाबरा, उदयगढ, रिंगनोद, बड़वानी व जोबट से कुल 48 उमरा यात्री बस से रवाना हुए। इस इबादत टूर ग्रुप से जबलपुर से भी 46 यात्रियों का जत्था मुंबई के लिए निकले हैं। ये सभी 94 हज यात्री कल मुंबई से जेद्दा के लिए उड़ान भरेंगे। जोबट से सैय्यद आमिरूल्ल हसन मौलवी शहर काजी साहब व तनविरूल हसन व सैय्यद मुन्ना दादा के साथ उनके मुरीदों का जत्था जेद्दा एयरपोर्ट से 10 दिन के लिए मक्का शरीफ में इबादत करने के बाद 7 दिन मदीना शरीफ़ में अपने अरकान पूरे कर वहीं से अहराम बांधकर फिर 3 दिनों के लिए मक्का शरीफ पहुंचेंगे। जहां बड़ा उमरा के अरकान पूरे करने के बाद 13 दिसंबर को जेद्दा एयरपोर्ट से फ्लाईट से निकलकर 14 को सुबह मुंबई पहुंचेंगे। जहां से रात्रि में जोबट व जबलपुर के लिए निकलेंगे।

 
						 
			