खलिहान में लगी आग, नायब तहसीलदार  ने मौके पर जाकर किया मुआयना 

अमरसिंह वागुल, उदयगढ़ 

ग्राम पंचायत धामंदा के ग्राम खुशाल बयडी के धावड़िया फलिया  में खलिहान में लगी आग जिसमे दो किसान वीर सिंह पिता थावरिया एवं हर सिंह पिता थावरिया की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई जिसकी सूचना स्थानीय सरपंच दिनेश रावत द्वारा विशाल रावत सांसद प्रतिनिधि को फोन पर सूचना दी जिस पर विशाल रावत जी इंदौर होने से मौके पर नहीं पहुंच पाए तथा एसडीएम एवं तहसीलदार   को सूचना देकर मदद पहुंचवाई फायर ब्रिगेड के आने तक फसल जलकर राख हो गई थी बाद में स्थानीय भाजपा नेता  जिला जनपद सदस्य मांगीलाल चौहान मंडल अध्यक्ष राजू मुवेल एवं सरपंच दिनेश रावत ने तहसीलदार प्रियंका बघेल जी एवं पटवारी सरोज किरार जी ने मौका मुआयना कर प्रशासन एवं शासन स्तरीय हर संभव मदद का आश्वासन दिया विशाल रावत जी सांसद प्रतिनिधि द्वारा दोनों पीड़ित किसानों को 10 -10हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की दूरभाष पर देने की को घोषणा की गई।

Comments are closed.