भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी घोषित अनिता चौहान का आम्बुआ में भव्य स्वागत

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

विगत दिनों संपन्न विधानसभा चुनाव में जिस तरह भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा चुनाव की घोषणा के पूर्व किया गया था तथा उसका लाभ पार्टी को मिला था प्रत्याशी को जनसंपर्क करने हेतु अधिक समय मिल गया उसी तर्ज पर लोकसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व ही प्रत्याशियों की घोषणा हो जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है विशेष कर रतलाम झाबुआ अलीराजपुर लोकसभा सीट पर अलीराजपुर जिले को प्राथमिकता देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

          आज 3 मार्च को भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान अलीराजपुर से झाबुआ, रतलाम प्रवास पर जाते समय आम्बुआ स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शनार्थ पहुंची तो आम्बुआ मंडल के कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालव तथा आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया तथा भारी मतों से जीत दिलाने का भरोसा भी दिलाया अपने स्वागत से अभिभूत श्रीमती अनीता चौहान ने कार्यकर्ताओं का आभार माना उनके साथ उनके पति तथा मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान उपस्थित रहे स्वागतकर्ताओं मे जिला अध्यक्ष संतोष (मकू) परवाल, सांसद प्रतिनिधि विशाल रावत, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष जुवान सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भरत महेश्वरी, नारायण अरोड़ा, निलेश राठौड़, सरपंच टेमाची, हरदासपुर,छोटा इटारा आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.