मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
केंद्र शासन की महत्वपूर्ण योजना जिसके तहत घर-घर नालों के माध्यम से पेयजल प्रदाय किया जाना है आम्बुआ में इस योजना का बंटाधार विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों ने मिलकर कर दिया शिकायतों पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया जिस कारण वह भी भाग गया और जवाबदार बैठे बैठे बगैर योजना कार्य स्थल के निरीक्षण के खाना पूर्ति कर ऊपर तक ठीक है कार्य प्रगति पर है, पूर्ण हो गया है आदि की फाइल भेजने में मशगूल है और जनता इस भीषण गर्मी में सुखे कंठ योजना की विफलता के नजारे देखने को मजबूर है।

Comments are closed.