आप भगोरिया पर्व जा रहे है तो एक बार यह ख़बर जरूर पढ़ें

- Advertisement -

आलीराजपुर ”आजतक” डेस्कः जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक खत्म होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल भले ही धीमी हो गई हो, लेकिन पुलिस के सामने अभी एक और बड़ी चुनौती खड़ी है। आदिवासी पर्व भगोरिया सुरक्षित और सौहार्द माहौल में संपन्न हो इसके लिए पुलिस तैयारियों में जुट गई है। एसपी अखिलेश झा ने ‘आलीराजपुर आजतक’ को दिए एक स्पेशल इंटरव्यू में पुलिस के पूरे प्लान की जानकारी दी।

एसपी अखिलेश झा ने बताया कि पूरे जिले में जहां भी भगोरिया मेला लगेगा तो वहां दूरबीन से पूरे मेले पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए पुलिस ने विशेषज्ञों को चयन किया है जो पूरे मेला क्षेत्र में पैनी नजर रखेंगे। मेला स्थल पर एक प्वाइंट बनाया जाएगा जहां करीब 15 से 20 जवान तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया,

  • पुलिस वाहन के अलावा वाहनों को किराए पर लेकर इन अतिरिक्त वाहनों के जरिए पुलिस पेट्रोलिंग करेगी और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई होगी।
  • पेट्रोलिंग दल के साथ महिला पुलिस बल की विशेष रूप से मौजूद होगी।
  • हर मेले को पुलिस तीन से चार बजे के बीच बंद करा दिया जाएगा जिससे मेले में शामिल लोगों को लौटने में सहूलियत हो और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो।
  • भगोरिया मेला स्थल के आसपास पर अवैध शराब बेंचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
  • मेलों में हथियार पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे।
  • तीर कमान हो या कोई अन्य हथियार सभी तरह के हथियारों पर प्रतिबंध रहेगा।
  • यदि किसी के पास यह हथियार मिलते है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा और जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
  • मेलो से दूर रोड पर पॉइंट भी बनाये जायेगे ताकि बिना हेलमेट चलाने वालो पर कार्रवाई होगी।

SP Jhauba

एसपी झा ने बताया कि पुलिस भगोरिया मेले के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने साफ किया की पुलिस का मकसद किसी को परेशान करना नहीं है बल्कि शांतिपूर्वक माहौल में वह इस पर्व का आनंद उठा सके इसके लिए जरूरी कदम उठाया जाएंगे। उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि वह शांति और सद्भाव के साथ इस पर्व का लुत्फ उठाए।