आलीराजपुर। आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य, आदिवासी कर्मचारी- अधिकारी संगठन (आकास) जिलाध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता सम्मानिय श्री भंगुसिंह तोमर जी ने मरीज गर्भवती बाई, मनीषा पति महेंद्र को इमरजेंसी में ब्लड की अति आवश्यकता होने पर शासकीय सिविल अस्पताल अलीराजपुर पहुँच कर रक्तदान किया गया है।

						
			
						
Comments are closed.