अलीराजपुर डेस्क। जिले में खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्तटीम आकस्मिक निरीक्षण के दोरान अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पाए गए वाहनो के विरूद्ध सात प्रकरण दर्ज किए गए थे। कलेक्टर वर्मा ने समस्त सात प्रकरणो में खनिज का बाजार मूल्य का दस गुना कुल 5 लाख 17 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। अनुसार इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 एचजी 8800 रमेश पिता उन्दलिया चोहान निवासी मेहला जिला बडवानी वाहन मालिक पप्पू साहू निवासी अंजड जिला बडवानी को 88 हजार रूपए का जुर्माना किया। इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 एचएफ 1712 बबलू पिता हिरालाल देवका घोडा चैपाटी नई बस्ती वाहन मालिक मोमीन भाई अनारत जिला धार को 88 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया। इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहन करते हुए ट्रक एमपी 09 एचजी वाहिद पिता लड्डू निवासी मायापूरी जिला धार वाहन मालिक मोमीन भाई अनारत जिला धार को 88 हजार रूपए, ट्रक एमपी 09 एचजी 1712 फिरोज पिता गुलामुस्तूफा निवासी उटावद दरवाजा जिला धार वाहन मालिक शाकिब हुसैन धार को 88 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है।इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 जीइ 9562 भारत पिता गुलसिह वास्केल निवासी टांडा जिला धार वाहन मालिक मोहन चैहान बाग जिला धार को 55 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है।इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 जीएफ 7513 सुरेश पिता रमेश निवासी अमझेरा जिला धार वाहन मालिक सरदार मेडा कैशवी तहसील गंधवानी जिला धार को 55 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है एवं अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 एचएफ 6727 नारायण पिता बद्रीलाल निवासी पिपलिया जिला धार वाहन मालिक मुन्नालाल मण्डलोई अमरिया जिला धार को 55 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है। खनिज विभाग टीम मे खनिज अधिकारी श्री सावनसिंह चोहान, खनिज निरीक्षक चैनसिंह डामोर, का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
Trending
- शासन के निर्देशानुसार तुलाई केंद्र बदलने को लेकर झाबुआ से वेयर हाउस प्रभारी डोमनिक भूरिया तुलाईं केंद्र का निरीक्षण पर पहुंचे
- “सब के राम सब में राम” कार्यक्रम को लेकर मोहल्ले मोहल्ले की जा रही बैठक…
- मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत
- आदिवासियों की जमीन छिनने के वायरल मैसेज पर खनिज विभाग ने कार्यवाही
- ‘एक सप्ताह देश के नाम’ संकल्प के साथ महाराष्ट्र के 300 चिकित्सकों का दल झाबुआ जिले में देगा अपनी सेवाएं
- नव वर्ष के प्रथम दिन जापान से पधारे पुण्य सम्राट गुरूदेव श्रीमद विजय जयंत सेन सूरीश्वर के अनन्य भक्त
- हिंदू सनातन धर्म के नव संवत्सर के अवसर पर संघ द्वारा आयोजन संपन्न
- आरईएस विभाग का कारनामा, 40.32 लाख की लागत के निस्तार तालाब का निर्माण ठेकेदार से करवाया
- ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार, एक आरोपी पर पहले भी दर्ज है प्रकरण
- वैश्य महासम्मेलन ने नववर्ष, गुड़ी पड़वा मनाया गया