अलीराजपुर डेस्क। जिले में खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्तटीम आकस्मिक निरीक्षण के दोरान अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पाए गए वाहनो के विरूद्ध सात प्रकरण दर्ज किए गए थे। कलेक्टर वर्मा ने समस्त सात प्रकरणो में खनिज का बाजार मूल्य का दस गुना कुल 5 लाख 17 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। अनुसार इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 एचजी 8800 रमेश पिता उन्दलिया चोहान निवासी मेहला जिला बडवानी वाहन मालिक पप्पू साहू निवासी अंजड जिला बडवानी को 88 हजार रूपए का जुर्माना किया। इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 एचएफ 1712 बबलू पिता हिरालाल देवका घोडा चैपाटी नई बस्ती वाहन मालिक मोमीन भाई अनारत जिला धार को 88 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया। इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहन करते हुए ट्रक एमपी 09 एचजी वाहिद पिता लड्डू निवासी मायापूरी जिला धार वाहन मालिक मोमीन भाई अनारत जिला धार को 88 हजार रूपए, ट्रक एमपी 09 एचजी 1712 फिरोज पिता गुलामुस्तूफा निवासी उटावद दरवाजा जिला धार वाहन मालिक शाकिब हुसैन धार को 88 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है।इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 जीइ 9562 भारत पिता गुलसिह वास्केल निवासी टांडा जिला धार वाहन मालिक मोहन चैहान बाग जिला धार को 55 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है।इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 जीएफ 7513 सुरेश पिता रमेश निवासी अमझेरा जिला धार वाहन मालिक सरदार मेडा कैशवी तहसील गंधवानी जिला धार को 55 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है एवं अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 एचएफ 6727 नारायण पिता बद्रीलाल निवासी पिपलिया जिला धार वाहन मालिक मुन्नालाल मण्डलोई अमरिया जिला धार को 55 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है। खनिज विभाग टीम मे खनिज अधिकारी श्री सावनसिंह चोहान, खनिज निरीक्षक चैनसिंह डामोर, का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
Trending
- मनीषा रावत की उपलब्धि पर ग्रामीणों में हर्ष, स्वागत में जुलूस निकाला
- दूध लेने निकली महिला से मनचलों ने की छेड़खानी, दो गिरफ्तार
- रेलवे सुरक्षा को लेकर मेघनगर में बड़ा चिंतन, समिति के सदस्यों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
- अणु पब्लिक स्कूल में बाल मेला एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया
- धरती आबा क्रांतिकारी जननायक भगवान बिरसा मुंडा कि प्रतिमा का ऐतिहासिक अनावरण
- भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय दिवस के भव्य आयोजन के साथ आदिवासी यात्रा का शुभारंभ
- न्यू हाइट पब्लिक स्कूल में “आज का अभिमन्यु” थीम पर वार्षिकोत्सव आयोजित
- श्री भैरवनाथ मवेशी मेले में लगने वाले झूलों की गहनता से की जाए जांच
- झाड़ियों में मिली जमीन में दबी हुई लाश, सनसनी फैली
- कन्या आश्रम में अध्यनरत कक्षा दूसरी की बालिका की मौत