अलीराजपुर डेस्क। जिले में खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्तटीम आकस्मिक निरीक्षण के दोरान अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पाए गए वाहनो के विरूद्ध सात प्रकरण दर्ज किए गए थे। कलेक्टर वर्मा ने समस्त सात प्रकरणो में खनिज का बाजार मूल्य का दस गुना कुल 5 लाख 17 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। अनुसार इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 एचजी 8800 रमेश पिता उन्दलिया चोहान निवासी मेहला जिला बडवानी वाहन मालिक पप्पू साहू निवासी अंजड जिला बडवानी को 88 हजार रूपए का जुर्माना किया। इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 एचएफ 1712 बबलू पिता हिरालाल देवका घोडा चैपाटी नई बस्ती वाहन मालिक मोमीन भाई अनारत जिला धार को 88 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया। इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहन करते हुए ट्रक एमपी 09 एचजी वाहिद पिता लड्डू निवासी मायापूरी जिला धार वाहन मालिक मोमीन भाई अनारत जिला धार को 88 हजार रूपए, ट्रक एमपी 09 एचजी 1712 फिरोज पिता गुलामुस्तूफा निवासी उटावद दरवाजा जिला धार वाहन मालिक शाकिब हुसैन धार को 88 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है।इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 जीइ 9562 भारत पिता गुलसिह वास्केल निवासी टांडा जिला धार वाहन मालिक मोहन चैहान बाग जिला धार को 55 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है।इसी प्रकार रेत का अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 जीएफ 7513 सुरेश पिता रमेश निवासी अमझेरा जिला धार वाहन मालिक सरदार मेडा कैशवी तहसील गंधवानी जिला धार को 55 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है एवं अवैैध परिवहान करते हुए ट्रक एमपी 09 एचएफ 6727 नारायण पिता बद्रीलाल निवासी पिपलिया जिला धार वाहन मालिक मुन्नालाल मण्डलोई अमरिया जिला धार को 55 हजार रूपए का जुर्माना आरोपित किया है। खनिज विभाग टीम मे खनिज अधिकारी श्री सावनसिंह चोहान, खनिज निरीक्षक चैनसिंह डामोर, का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
Trending
- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री परिवारमें ग्रहे ग्रहे गायत्री यज्ञ संपन्न हुए
- आबकारी विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी ग्राम सातसेरा से पकड़ी अवैध शराब
- ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों और बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकार दी
- पेटलावद में VHP दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया
- 5 घंटे से ज्यादा इस गांव की बिजली रही गुल, फाल्ट ढूंढते रहे बिजली कंपनी के लाइनमेन
- आंख, कान, गला और अन्य रोगों की निशुल्क जांच और उपचार के लिए इस दिन लगेगा शिविर
- ग्राम जामली में एसपी ने बच्चों से पढ़ाई तथा उनके भविष्य के सपनों के बारे में चर्चा की
- नाबालिग को लेकर युवक फरार , पुलिस तलाश में जुटी
- पेटलावद में बड़ा हादसा : स्लीपर बस पलटने से 3 मौत, 15 से अधिक लोग घायल
- 17 से 23 में तक होने वाले श्री राम यज्ञ का निमंत्रण देने आए महाराज श्री