अगले दो दिनो मे भारी बारिश के आसार

- Advertisement -

झाबुआ / अलीराजपुर लाइव डेस्क । भारतीय मौसम विभाग ने आज शाम को जो एडवायजरी जारी की है उसमें कहा गया है कि आगामी 2 दिनो मे पश्चिम एमपी मे भारी बारिश होने के आसार है यह चिंताजनक स्तर तक हो सकती है इसके मद्देनजर राज्य शासन ने पश्चिम मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर ( झाबुआ/ अलीराजपुर शामिल  ) को अलट॔ रहने को कह दिया है कोई भी अधिकारी मुख्यालय नही छोड़ेगा । झाबुआ – अलीराजपुर लाइव आपसे सुरक्षित रहने ओर भारी बारिश होने की स्थिति मे घर पर ही रहने की अपील करता है । इसी बीच झाबुआ ओर अलीराजपुर जिला कलेक्टरो ने देर शाम को भारतीय मौसम विभाग की एडवाइजरी साव॔जनिक होने के बाद कल यानी दिनाँक 27 जुलाई 2015 के लिऐ कक्षा 1 से 12 तक अवकाश का एलान कर दिया है अलीराजपुर ओर झाबुआ  जिले के शिक्षको को भी कल इस अवकाश का लाभ देने का एलान भी किया गया है । अलीराजपुर कलेक्टर शेखर वर्मा ने सभी तहसीलदार ओर एसडीएम से अलट॔ रहने का आदेश दिया है वही झाबुआ के प्रभारी कलेक्टर धनराजु  एस ने बारिश की आशंका के मद्देनज़र सभी अधिकारियो को अलट॔ रहने को कहा है ।