अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया सदस्यता अभियान एवं सौपा ज्ञापन

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
=====
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीराजपुर का 24 अगस्त से 10 सितंबर तक सदस्यता अभियान चल रहा है, जिसके अंतर्गत आज विकासखंड कट्ठीवाड़ा में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें छात्रों द्वारा कई समस्याओं के विषय में अवगत कराया। समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराना चाह रहे थे, परंतु विद्यालय स्टाफ द्वारा रोकने पर छात्रो ने खंड शिक्षा अधिकारी के नाम पर प्राचार्य महोदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विनय चौहान ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, और छात्रों की समस्याओं को समय-समय पर अवगत कराता आया है, और ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण सभी विद्यार्थी के माता-पिता मजदूरी कर के पढ़ाई करवाते हैं, और अभी तक 2 साल की छात्रवृत्ति नहीं मिलना कहीं ना कहीं सरकार द्वारा छात्रों के साथ अन्याय कर रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन में यह भी कहा है, कि 2 दिन के अंदर छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं मिलती है, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला केंद्र पर उग्र आंदोलन करेगी जिनकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी।
ज्ञापन देते समय विद्यार्थी परिषद के कट्ठीवाडा विकासखण्ड सदस्यता प्रमुख हेमन्त तोमर, अमित जी जमरा रणछोड़ जी ओहरिया, दुले सिंह कनेश विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं जिसमें सुरेंद्र तोमर, मुकेश ओहरिया, सकरी कनेश, सुनीता तोमर, निधि किराड, तारा तोमर, कविता तोमर, ज्योति, वर्षा मीनाक्षी, राकेश, पिंटू, रमेश, रमिला तोमर, रोशनी तोमर, टीना तोमर, मुकेश, वर्शन, गुलाब सिंह तोमर, महेंद्र तोमर, मुकेश कनेश, रवि चौहान एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

)