अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रभारी मंत्री को सौपा ज्ञापन

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला@ झाबुआ
माननीय शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को कल शासकीय महाविद्यालय झाबुआ में आना हुआ था अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज की समस्याओं को लेकर ज्ञापन में मुख्य समस्या  कॉलेज की दीवाल बाउंड्री बनाने,  कॉलेज 3 साल पूर्ण हो चुका है परंतु अभी तक एनसीसी(Ncc) या (NSS) एनएसएस चालू किए जाने,  कालेज परिसर तक आने-जाने का रोड बनाने ,  कॉलेज परिसर एक विद्या का मंदिर है कॉलेज परिसर के अंदर सरस्वती मां की मूर्ति स्थापित करने,  कॉलेज परिसर के ग्राउंड को को जल्द से जल्द बड़ा बनाने की मांग करते हुए इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार लगाई| अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी उसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी|
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज इकाई अध्यक्ष कमलेश सिंगड़ रामा और राणापुर का भाग संयोजक शांतिलाल पचाया
और झाबुआ और मेघनगर का भाग संयोजक निलेश गानवा
पवन परमार और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे|