झाबुआ के बिशप बसील भूरिया का दुखद निधन

0
रितेश गुप्ता@ झाबुआ Live

थांदला कैथोलिक डायसिस झाबुआ बिशप बसील भूरिया का दुखद निधन हो गया है। उनके इस आकस्मिक निधन से पूरे कैथोलिक समाज एवं झाबुआ जिले के समस्त सामाजिक संगठनों में शोक की लहर छा गई। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप 65 वर्ष के थे वे कोविद 19 के संक्रमण से संक्रमित होने से गत माह से इंदौर के निजी अस्पताल में ईलाज करवा रहे थे। उन्होंने दिनांक 06 मई 2021 को दोपहर एक बजे अंतिम सांस ली। इनका जन्म 8 मार्च 1956 में बड़ा घोसलिया मेघनगर झाबुआ में हुआ था वे 2 मई 1986 में पुरोहित बने तथा 10 अक्टोबर 2015 को झाबुआ डायसिस के बिशप बने। बिशप के छः वर्ष के कार्यकाल में चले जाना कैथोलिक डायसिस झाबुआ के लिए भारी क्षति है इनके निधन से पूरा डायसिस झाबुआ अलीराजपुर नीमच मंदसौर रतलाम व धार जिला गहरे शोक में डूबा है। उनके निधन पर हर समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उनके निधन पर रतलाम झाबुआ अलीराजुर सांसद गुमान सिंह डामोर , प्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी , अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाभर ,झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ,थांदला विधायक वीरसिंग भूरिया ,पेटलावद विधायक वालसिंह भूरिया , अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, नगर परिषद अध्यक्षष बंटी डामोर,
प्रदेश युवा कांग्रेस विक्रांत भूरिया , पूर्व विधायक निर्मला भूरिया , शांतिलाल बिलवाल , भा ज पा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष मनु बेन , क्लब अध्यक्ष बद्रीलाल गुप्ता लायंस अध्यक्ष मेघनगर ने शोक सवेंदना प्रकट करते हुए भावभिनी श्रधांजलि अर्पित की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.