ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू का पालन नही होने पर पुलिस आपदा प्रबंधन एक्ट में 8 प्रकरण दर्ज कर वसूले 4100 रुपये अर्थ दंड

0

 रायपुरिया लवेश स्वर्णकार 

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर sdop सोनू डावर टीआई तेजमल पँवार ने ग्रामीण अंचलों का दौरा किया भीड़भाड़ कर कोरोना सक्रमण को बढ़ावा दे रहे 8 लोगों पर आपदा प्रबंधन एक्ट में कार्रवाही की गई है ।कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाज नही आ रहे व्यापारियों पर रायपुरिया पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाही कर रही है । दअरसल पुलिस ने 36 लोगों पर बिना मास्क घूमने पर चलानी कार्रवाही की है वही उन्हें 2 घंटे की खुली जेल में भी रखा गया । चालानी कार्रवाही के तहत पुलिस ने 4100 रुपये का अर्थदंड भी वसूल किया है । उक्त कार्रवाही के बाद मोहनकोट जामली तथा ग्रामीण अंचलों में सन्नटा छा गया और ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.