पुलिस ने बे-वजह घूमने वालों से चालानी कार्रवाई कर 9000 रुपए राजस्व वसूला

0

दिपेश प्रजापति, झाबुआ

झाबुआ शहर में की गई चालानी कार्रवाई 33 चालान पर 9000 रुपए का राजस्व प्राप्त किया कोरोना कफ्र्यू के दौरान प्रतिबंधित कार्य करने वालों पर ट्राफिक पुलिस ने सख्त का रुख अपनाया है और समझाइश के दौर को समाप्त करते हुए चालानी कार्रवाई को शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस शहर के चार मुख्य चौराहा, राजगढ़ नाका, मेघनगर नाका, जेल चौराहा और भंडारी पेट्रोल पंप पर तैनात हुई और फालतू भटकने वालों पर चालानी कार्रवाई की। यातायात प्रभारी सूबेदार बृजेंद्र मुजाल्दा एसआई रामलाल लोकेंद्र खेड़े,आरक्षक संजय, संतोष, मुकेश ने 33 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 9000 रुपए का राजस्व प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.