कोरोना कफ्र्यू में टेलरिंग करने पर आपदा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर चल रहे कोरोना कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर गुरुवार को पुलिस सख्त नजर आई। कस्बा पूर्ण रुप से बंद रहा, लेकिन पुलिस गश्त के दौरान सदर बाजार में एक टेलर अपनी दुकान खोलकर ग्राहक को सीले हुए कपड़े दे रहा था पुलिस को देख कर दो.तीन ग्राहक वहां से भागने में कामयाब हुए।
चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने बताया चोरी छुपे दुकान खोल कर टेलर ग्राहक को कपड़े दे रहा है सूचना मिलने पर दुकान बंद कर टेलर को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। गोपाल पिता अंबाराम वसुनिया उम्र 25 वर्ष ग्राम मातारुंडी की सारंगी में टेलर की दुकान है अपनी दुकान खोलकर ग्राहकों को सिले हुए कपड़े दे रहा था पुलिस को सूचना मिलने पर जब दुकान पर पहुंचे दुकान खुली मिली इस कारण प्रकरण दर्ज किया गया दुकान सील कर चार सिलाई मशीनें भी जब्त की गई जबकि धारा 188,269, 27 भादवि एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 बी के तहत सख्त कार्रवाई की गई। चौकी प्रभारी अशोक बघेल ने व्यापारियों दुकानदारों से अपील की है कोरोना कफ्र्यू के दौरान जिला प्रशासन के जो आदेश है उस का कड़ाई से पालन करें प्रशासन के आदेश का पालन नहीं करने वालों पर इसी तरह से सख्त कार्रवाई की जाएगी बाजारों में फालतू घूमने वालों को भी सख्त हिदायत दी गई बिना मास्क के घूमने वालों पर भी चालानी कार्रवाइ के दौरान चौकी प्रभारी अशोक बघेल बीट प्रभारी अरुण गोयल आरक्षक कांतिलाल उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.