लॉकडाउन में चोरी छिपे दुकान खोलने वाले हो जाये सावधान!! पढ़ ले यह खबर; जाना पड़ सकता है जेल ..

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live

शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन होने लगा है। आज पेटलावद पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दुकानदार पर कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक शहर के अम्बिका चौक में कपड़ा व्यवसाई विमल चाणोदिया अपनी दुकान खोलकर ग्राहकों को अंदर बुलाकर कपड़े का धंधा कर रहा था। जब पुलिस की टीम इस मार्ग से पेट्रोलिंग करते हुए निकली तो टीम को दुकान की शटर खुली दिखी, इसके बाद टीम ने रुककर देखा तो अंदर दुकानदार ओर ग्राहक दोनो मौजूद थे। इसके बाद पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ धारा 188, 269, 270 भादवी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 (बी) के तहत प्रकरण दर्ज किया।
टीआई संजय रावत ने चर्चा में बताया वैश्विक संक्रमण कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिले में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन में आवश्यक सामग्री की दुकान के अलावा अन्य दुकान को बंद करने का निर्देश दिया गया है। निर्देश के बावजूद कुछ दुकानदार चोरी छुपे दुकान खोल कर ग्राहक को सामान बेच रहे है। जो दुकान शासन का जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार खोलने का है, उसी दुकान को तय समय मे खोल सकते हैं, लेकिन शहर में चंद पैसा कमाने की लालच में कलेक्टर के आदेश की अवहेलना करते हुए दुकानदार अपना आधा सटर खोल कर सामान बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। यह खुद के साथ दुसरो की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे है। इन्हें अंतिम चेतावनी हम दे रहे है, अगर कल से किसी भी प्रकार की दुकानें शहर में खुली ओर चोरी चुपके सामान दिया गया तो फिर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसा न हो कि आपको जेल जाना पड़े, इसलिए आप पेसो की लालच में दुकान न खोले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.