पारा में नही है लॉक डाउन का कोई असर बेरोकटोक जारी है लोगो की आवाजाही

0
अशोक बलसोरा झाबुआ
जहां एक ओर समुचा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में झाबुआ जिले के पारा कस्बे में स्थिति काफी भयवाह बानी हुई है प्रॉपर पारा के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना काफी फेल गया है ऐसे में प्रशासन के दुवारा लगाया गया लाकडाउन बेअसर साबित हो रहा है वह भी यहां की स्थानीय पुलिस और रामा तहसीलदार आशीष राठौड़ के लापरवाही के चलते ये अपनी टीम के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा आपदा को भी हमचाहे तो अवसर में बदल सकते है । यहां की पुलिस और तहसीलदार ने कैसे आपदा को अवसर में बदल लिया यह देखने लायक है जी हाँ हम को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह टीम दिन भर तो आराम करती है और देरशाम को एकादुक्का व्यपारियो पर चालानी कार्यवाही कर के दूसरे व्यापारियों से वशूली अभियान के अन्तर्गत आपदा को अवसर में तब्दील कर लेते है। एक दो व्यपारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमसे 25000 रु मांगे है । और ओर साथ ही यहाँ लोगो का आनाजाना इस बात की पुष्टि करता है कि लॉग डाउन का कहि से कही तक असर देखने को नही मिल रहा है जबकि कोरोनो इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा फैला हुआ है दर्जनों मौत हो चुकी है। ऐसे में पुलिस की लापरवाही सभी को भारी पड़ सकती है यह डेली सेकड़ो लोगो का ओर गुजरात की बसों के अलावा बारात की दर्जनों चार पहिया वहान बे रुक टोक निकल रहे है और यह सब पारा पुलिस मूकदर्शक बन देखती रहती है जो कही न कही पुलिस की मिली भगत होने का इशारा करती है क्या ऐसे कोरोना से निजात पाया जावेगा क्या ऐसे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकेगा । यह सोचना होगा आला अधिकारियों को भो ओर पारा की जनता को भी ।वरना स्थिति बहुत ही भयवाह हो सकती है ।
वैसे तो कोरोना गाइड लाइन का पूरा पूरा पालन किया जा रहा है और यदि कही कुछ गलत हो रहा है तो हमे बताये हम तत्काल कारवाही करेगे हर हाल में हमे कोरोना से जितना है ।
आशुतोष गुप्ता
पुलिस अधीक्षक झाबुआ
Leave A Reply

Your email address will not be published.