कोविड-19 रोकथाम द्वितीय दिवस, तहसीलदार सीएमओ ने रोटरी क्लब के साथ बांटे निशुल्क मास्क

- Advertisement -

 भूपेंद्र बरमण्डलिया@ मेघनगर

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मानव सेवा माधव सेवा में सबसे अग्रणी संस्था रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वरा द्वितीय दिवस रेलवे फाटक के समीप निःशुल्क मास्क का वितरण किया। मास्क वितरण के वक्त सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करते हुए। ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में आने वाले सैकड़ों लोगों के बीच वितरण किया और इसकी आवश्यकता पर ध्यान दिलाया। इस अवसर पर विशेष रूप से मेघनगर तहसीलदार हर्षल बहरानी मेघनगर मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर एवं विधायक प्रतिनिधि अनूप भंडारी रोटरी क्लब के अपना के सदस्यों के साथ नगर के पत्रकार उपस्थित रहे। तहसीलदार हर्षल बहरानी ने कहा कि ने कहा कि कोरोना को जड़ से मिटाने के लिए हर किसी को मिलजुलकर जागरूकता फैलानी होगी। रोटरी क्लब अपना पत्रकार संघ एवं नगर के कई सामाजिक संस्था इस दिशा में अच्छा कार्य कर रहे है..साथ ही सभी ग्रामीणों को सावधानी बरतने व 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वेक्सीन लगवाने की की अपील की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर ने कहा हमें कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं, बल्कि सावधानी बरतना चाहिए। विधायक प्रतिनिधि अनूप भंडारी में रोटरी क्लब के सेवाओं की तारीफ़ की व कहा कि कोरोना से एकमात्र रोकथाम उपाय मास्क व वेक्सीन है।

*रोटरी क्लब ने लगाया वेक्सिनेशन केंद्र पर सेल्फी प्वाइंट*

रोटरी क्लब द्वारा वैक्सीन सेंटर पर सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ मेघनगर के डॉ विनोद नायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर रोटरी क्लब 3040 के स्वस्थ्य चेयरमैन भरत मिस्त्री असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक एवं रोटरी अपना के अध्यक्ष पंकज राका द्वारा किया गया।कोरोना के वैक्सीनेशन के उत्साह में कुल 101 व्यक्तियों ने टीका महोत्सव के प्रथम एवं द्वितीय दिवस लोगों ने संजीवनी का टीका लगवाया। लोग घरों से खुशी-खुशी कोरोना का टीका लगवाने केंद्रों पर पहुंचे और अपनी बारी का पूरा इंतजार कर टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद उनहे चेहरे पर उत्साह साफ झलक रहा था रोटरी क्लब द्वारा सेल्फी प्वाइंट एवं हाथों में कोविड-19 शिल्ड इजेक्शन का निशान हाथों में लेकर फोटो भी लोग खिंचवा रहे थे। रोटरी क्लब अपना ने मेघनगर सरकारी अस्पताल में टीकाकरण के बाद सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाने वालों की होड़ दिखी। इससे साफ था कि कोरोना खत्म करने की संजीवनी लेने के लिए अब लोगों का उत्साह बढ़ गया है।वहीं बच्चे भी अब टीकाकरण को लेकर संदेश दे फेसबुक वॉल व सोशल मीडिया पर सेल्फी फोटो डाल रहे हैं।