गरीब के आशियाने में अज्ञात कारणों से लगी आग में, दो मवेशी जले, लाखों की नुकसानी

0

भूपेन्द्र सिंह नायक, पिटोल
अहमदाबाद बेतूल नेशनल हाईवे क्रमांक 47 पर बसे पिटोल से 9 किलोमीटर दूर एवं जिला मुख्यालय झाबुआ से 8 किलोमीटर दूर ग्राम गैहलर बडी में कल दोपहर 1.30 बजे दो मकानों में अचानक आग लग गई आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हुआ परंतु मकान जलने के कारण नूरा पिता पाँगला भाबोर के घर में रखा सभी सामान जलकर खाक हो गया। घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान,टीवी, फ्रिज, कूलर, मक्का गेहूं ,दाल, चावल के साथ मकान में के आंगन में बंधे मवेशियों में दो गाय मर गई एवं बकरी मुर्गी झुलस गए मवेशियों को खिलाने का चारा भी जलकर खाक हो गया अब गरीब के उपर न छत है ना खाने का राशन बचा है।
दो घंटे तक झाबुआ से फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचा 8 किलोमीटर की दूरी गांव गेहलर में
पीडि़त पांगला ने बताया कि मैं गैल कंपनी में मजदूरी करता हूं परंतु जैसे ही मेरे घर आग लगने की सूचना मुझे मिली मैं तुरंत मेरे घर आया तब तक सब जलकर खाक हो गया था मेरे परिवार एवं गांव वालों ने 100 नंबर पुलिस पर कई बार कॉल किया पर वह भी नहीं घटनास्थल पर पहुंचे वहीं जिला मुख्यालय पर फायर ब्रिगेड के लिए फोन किया घटना के 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड वही गेल इंडिया कंपनी का फायर ब्रिगेड एवं उसके कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच करण आग पर काबू पाया अब सवाल यह उठता है कि ग्रामीण इलाकों में जब आग लग जाने घटना के बाद भी तुरन्त सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड समय पर मौके पर नहीं पहुंचता। घटना के बाद झाबुआ थाना से झाबुआ पुलिस थाने से पुलिस कर्मियों का दल घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर रिपोर्ट दर्ज की वहीं पटवारी भी ने भी मौके पर पहुंच कर जान-माल की नुकसानी का आकलन कर पंचनामा बनाकर विभाग को सूचना दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.