विजय जोकटिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 33 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

0

शिवा रावत, उमराली
शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद रक्तदान समिति आलीराजपुर के सक्रिय सदस्य विजय जोकटीया के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं । इस रक्तदान शिविर में 33 रक्तवीरों ने रक्तदान किया हैं । बातचीत में समिती संस्थापक कादु सिंह डुडवे बताते हैं कि सभी स्वस्थ व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष है वह समय-समय पर रक्तदान करें और गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें।कार्यक्रम में विजय जोकटीया के पिता ने एक तरफ बेटे के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर के आयोजन पर खुशी जाहिर की वही एक तरफ रक्तदान न कर पाने के कारण अफसोस जाहिर भी की। हीमोग्लोबिन कम होने कारण विजय जोकतीय के पिता रक्तदान करने से वंचित रहे वही अपने बेटे के इस तरह के नेक कार्यो के लिए गर्व महसूस करते हैं। साथ ही विजय के पिता कालू जी जोक्तिया ने भी अपने बेटे के जन्मदिन पर बधाई दी और बेटे के द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर अपने बेटे पर गर्व महसूस किया ।बता दें कि विजय लगभग 2 वर्षों से जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करता आ रहा हैं।

इस रक्तदान शिविर में पहले रक्तदाता के रूप में पिंटू जामोर ने रक्तदान किया। वही कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर सुरेश सरपंच छकतला, नरिंग सरपंच चीखली, विक्रम भयडिया सरपंच अचपाई,सुनील वाघेला, प्रवीण चौहान ब्रजेश श्रीवास्तव, दिपला बामनिया, भारत सस्तिया ,सचिन चौहान, गणपत सरपंच कड़वानिया, विक्रम जोकटिया, वीरेंद्र खरत, जितेंद्र कनेश, अरुण सस्तिया ,निसार मोरी, करचन तोमर बलदेव अवास्या, नरेश मंडलोई,प्रदीप कलेश ,भवानी तोमर ।आदि मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.