आलीराजपुर लाईव के लिये रिजवान खांन की रिपोर्ट।
गत दिवस लखनउ में हिन्दु महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने पैगंबर साहब स.अ.व.स. पर आपत्तिजनक टिप्पणी एवं गुस्ताखी की थी, जिससे देश में रह रहे मुस्लिम समाज को ठेस पहुंची है। जिसका विरोध देश में जगह जगह मुस्लिम समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को जुम्मा की नमाज के बाद जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर, जोबट एवं नानपुर के मुस्लिम समाज द्वारा एक शांतिपूर्वक मौन जुलूस निकालकर चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में जामा मस्जिद सदर लियाकत खांन के नेतृत्व में, जोबट में जहुर अली मकरानी के नेतृत्व में एस.डी.एम.को राष्ट्रपति के नाम, एवं ग्राम नानपुर में बुधा भाई के नेतृत्व में थाना प्रभारी नानपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाज जन द्वारा बताया गया कि पैगंबर सहाब के खिलाफ टिप्पणी एवं गुस्ताखी करने वाले हिन्दु महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी को सख्त से सख्त सजा दी जाये। धर्म के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाये, जिससे कि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। समाज
ने विरोध स्वरूप अपने अपने ईलाकों में कारोबार को बंद रखा।
आलीराजपुर में एसडीएम ने जुलूस की मंजूरी नामंजूर
जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर, जोबट एवं नानपुर में मुस्लिम समाज
द्वारा तिवारी द्वारा दिये गये आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा देने के संबंध में एस.डी.एम एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया। इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय के आलीराजपुर में गुरूवार को मुस्लिम समाज के कुछ वरिष्ठ लोगों ने शुक्रवार को मौन जुलूस निकालने के संबंध में एसडीएम हितोदिया से मंजूरी मांगी गई, जिस पर एसडीएम ने मंजूरी की सारी कार्यवाही को पूर्ण कर मंजूरी प्रदान करने के बाद थाना प्रभारी आलीराजपुर को मौन जुलूस के संबंध में अवगत कराने के कुछ समय बाद मौन जुलूस को लेकर नेतृत्व करने वाले सिराज तन्हा, सिराज खांन, गफ्फार खांन, अमजद मकरानी, ईमरान रिक्षा, एवं साथीगणों को एसडीएम हितोदिया द्वारा बहाने बनाकर मौन जुलूस की मंजूरी को अस्वीकार कर दी गई। जिससे मौन जुलूस की समिति को आहत हुई है। चन्द्रषेखर आजाद नगर में ज्ञापन देने में लियाकत
खांन पठान, इश्हाक मोहम्मद मकरानी, मो. हनिफ शेख, अनवर भाई रोशन, अनवर भाई मकरानी, फिरोज खान, जोबट में जहुर अली मकरानी, अनिस शेख, नानपुर में बुधा भाई, अनिस शेख, फिरोज शेख, जुनेद शेख सहित मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Trending
- सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शिक्षक के परिवार को मिला 77 लाख का मुआवजा
- झकनावदा में 18 दिसंबर 2025 से 28 दिसम्बर 2025 तक होगा मेले का आयोजन
- पीएचई विभाग को अवगत कराने के बाद भी नहीं किया हैंडपंप रिपेयर
- सिविल अस्पताल में तोड़फोड़ कर डॉक्टर व कर्मचारियों से मारपीट करने वाले 06 लोगो पर नामजद FIR
- पेटलावद सिविल अस्पताल में हंगामा, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट
- मध्य प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आलीराजपुर में प्रेस वार्ता आयोजित
- जयस ने प्रभारी मंत्री संपतिया उईके को सौंपा ज्ञापन, खाद संकट, बिजली और अवैध खनन पर कार्रवाई की मांग
- गोहत्या मामले में विहिप ने DIG को सौंपा ज्ञापन, कहा- वन भूमि पर बने अवैध चर्च के संरक्षण में चल रहे थे कत्लखाने, अधिकारियों को करें निलंबित
- प्रभारी मंत्री पहुंचीं जोबट विधानसभा के ग्राम काना काकड़, सुलोचना रावत के स्वास्थ्य की जानकारी ली
- चौराहे पर रेत से भरे ट्रक ने बरगद के पेड़ और बिजली के पोल को टक्कर मारी
Prev Post
Next Post