आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था में 26 वर्ष बाद खुला नवीन गेहूं उपार्जन केंद्र, किसानों में हर्ष

0

डॉ. सरफराज खान, उमरकोट

सांसद गुमान सिंह डामोर के गृह गांव में उनके अथक प्रयासों से नवीन गेहूं उपार्जन केंद्र खोला गया। इससे किसानों में हर्ष व्याप्त है । केन्द्र की स्थापना सन् 1995 में हुई थी तब से यहां के किसान अपनी फसल को यहां से 20 किलोमीटर दूर कालीदेवी केंद्र पर ले जाते थे। आज तक के किसी ने भी इनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया लेकिन सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा उमरकोट में ही गेहूं उपार्जन केंद्र खुलवा दिया, जिससे किसानों में अपार हर्ष व्याप्त है और सांसद के इस कदम का किसानों ने स्वागत किया व उन्हें ह्रदय से धन्यवाद भी दिया। आदिम जाति सेवा सरकारी संस्था उमरकोट समर्थन मूल्य खरीदी नवीन गेहूं उपार्जन केंद्र का शुभारंभ पूर्व सरपंच गजराज सिंह डामोर,भूरा लाल राठौर, पूर्व उपाध्यक्ष मोहनलाल चौधरी द्वारा किया गया। ।नवीन केंद्र पर 175 किसानों का पंजियन किया जा चुका है उमरकोट आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था से आसपास के 17 गांव लाभान्वित होंगे। केंद्र पर प्रथम किसान मंगल सिंह सिसोदिया ने अपने गेहूं का वजन किया। इसके पूर्व राजेंद्र प्रसाद मिश्रा आदिम जाति सहकारी संस्था प्रबंधक ने मंत्रोचार के साथ विधि विधान से तोल कांटे का पूजन कर गेहूं उपार्जन केंद्र का शुभारंभ करवाया। इस अवसर कालीदेवी, शाखा प्रबंधक वीएस पलासिय, पूर्व सरपंच चंपा बाई पलासिया, नारायण कुमार, संदीप कुशवाह, नितिन पंचाल, युवा समाज सेवी शंकरलाल चौधरी, भूरा लाल राठौर, शंभू मारू, कालू बिलवाल आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.