विद्युत मंडल की लापरवाही से बिजली के झूलते तारों से लगी खेत मे आग, गेहूं की फसल जली

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
खेतों के ऊपर गुजर रही बिजली लाइन के झूलते तारों के आपस में टकराने से हुए शार्ट सर्किट की चिंगारियों से एक खेत में आग लग गई। आगजनी से खेत में रखी गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई।पीडि़त किसान रतनदास वैरागी समेत आसपास के खेत वालो द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया, काफी प्रयत्न के बाद किसानों द्वारा आग पर काबू पाया । किसान ने बताया हवा तेज होने के कारण आग और विकराल होती गई। यदि आज समय रहते दूसरे किसान नही आते तो आज पास के दूसरे खेतो में खड़ी फसल भी जल जाती पीडि़त किसान ने विद्युत विभाग की लापरवाही से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग प्रशासन से की है।
जिम्मेदार बोल-

अभी बाहर हूं कल सुबह मौका मुआयना कर पंचनामा बनाकर पीडि़त को सहायता दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा।-एमपीईबी सारंगी, दिनेश मोहनिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.