अब गांव में पहुचेगी सरकार 11 ग्राम पंचायतों में लगेगी चोपाल

0

झाबुआ। योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को अब जिला अधिकारियो एवं शासकीय कार्यालयो चक्कर नहीं लगाने पडे़ंगे। जिले में अब गांव-गांव जाकर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को देने के लिए सभी शासकीय विभागो के अधिकारी एक साथ एक दिन एक ही गांव में उपस्थित होकर गामीणों की समस्याएॅ सुनेगे, उनसे आवेदन प्राप्त कर उनके आवेदनो का मौके पर ही निराकरण करेगे।
समस्याओं का निराकरण 40 दिन मे
यदि ग्रामीणो की मांग के अनुसार लाभान्वित करने में समय लगेगा। तो इसके लिए 30 से 40 दिन की डेट लाइन निर्धारित कर दी गई है। चैपाल में जनप्रतिनिधि विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य भी उपस्थित रहेगे। भ्रमण कार्यक्रम के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विकासखंड वार तिथि निर्धारित की है। भ्रमण की जाने वाली ग्राम पंचायत का चयन भ्रमण के दिन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। चोपाल में हितग्राही मूलक योजनाओं के कार्य, मनरेगा योजना मे सामुदायिक काम, हितग्राही मूलक निर्माण कार्यो में मूल्याकंन एवं मूल्याकन अनुरूप राशि भुगतान पेंशन योजनाओं में हितग्राहियों को राशि का भुगतान हो रहा है या नहीं, खाद्यान्न वितरण हेतु पात्रता पर्ची, गांव में नामांतरण एवं बंटवारे के प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण हो रहा है या नहीं की जानकारी ली जावेगी एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा।प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 11 दिसम्बर को विकासखण्ड झाबुआ के गाॅव में प्रातः 11 बजे से, 14 दिसम्बर को विकासखंड मेघनगर में दोपहर 2 बजे से, 15 दिसंबर को विकासखण्ड रामा में दोपहर 2.00 बजे से, 16 दिसम्बर को विकासखण्ड रानापुर में प्रातः 11 बजे से, 17 दिसम्बर को विकासखण्ड थांदला में प्रातः 11 से 3 बजे तक, 18 दिसम्बर को विकासखण्ड पेटलावद में प्रातः 11 बजे से, 21 दिसम्बर को विकासखण्ड झाबुआ में दोपहर 2 बजे से, 22 दिसम्बर को विकासखंड मेघनगर में दोपहर 2 बजे से, 23 दिसम्बर को विकासखंड रामा में प्रातः 11 बजे से, 28 दिसम्बर को विकासखण्ड रानापुर में दोपहर 2 बजे से, 29 दिसम्बर को विकासखंड थांदला में दोपहर 2 बजे से, 30 दिसम्बर को विकासखंड पेटलावद में प्रातः 11 बजे से ब्लाक चयनित ग्राम पंचायत में अधिकारियों द्वारा चोपाल लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.