झाबुआ। पेटलावद नगर के न्यूबस स्टैंड पर हुई विस्फोट की घटना में मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों से भंेट के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के परिजनों को रोजगार देने की घोषणा की गई थी। घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए मृतकों के वारिसो को रसोइया, चोकीदार, वाटरमैन के पद पर नियुक्ति दिये जाने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के निर्देशानुसार जिला पंचायत की साधारण प्रशासनिक सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से 21 व्यक्तियों को रोजगार देने का अनुमोदन मृतक के परिजन की सहमति के अनुसार किया गया। सीईओ जिला पंचायत अनुराग चोधरी ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुन्तला डामोर को एक सप्ताह के भीतर काउंसलिंग कर आवेदक को मनपंसद जगह पदस्थ करने के लिए निर्देशित किया। साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में अध्यक्ष जिला पंचायत कलावती भूरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग चोधरी उपाध्यक्ष जिला पंचायत चन्द्रवीर सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुन्तला डामोर सहित साधारण सभा के सदस्य उपस्थित थे।
इनका हुआ अनुमोदन
गुडडीबाई पति विक्रम ग्राम दाडिया, पुनीबाई पति बहादुर निनामा ग्राम नाहरपुरा, सीमाबाई पति कमलेश ग्राम नाहरपुरा, मंजु पति शंकर देवदा ग्राम झोसर, संतोषबाई पति रमेश ग्राम दाडिया, ममता पति अमरसिंह ग्राम नाहरपुरा, चंदुबाई बेवा रामचन्द्र ग्राम झोसर, गेन्दुडी पति पुरण कटारा ग्राम असालिया, गेन्दुडी पति सुनिल भूरिया ग्राम दुलाखेडी, जमना पति नारायण ग्राम रूपगढ, रामकन्या पति हीरालाल ग्राम पेटलावद, धापु पति सुरेभा सोलंकी ग्राम पेटलावद, धुलकी बाई पति नन्दु ग्राम टेमरिया, सुरजी गाई पति कोदा ग्राम रामगढ, बुवारी बाई पति सोहन ग्राम करडावद, संगा पति दुलेसिंह ग्राम करडावद, सीेमा राठौर पेटलावद नगर, मंसूरी शहजादी बी पेटलावद नगर, शांतिलाल राठोर पेटलावद नगर, वैभव राठौर पेटलावद नगर, रामकन्याबाई पेटलावद नगर, को सहमति अनुसार वाटर मेन, रसोईया एवं चैकीदार के पद पर नियुक्ति की जाएगी।
Trending
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
- अज्ञात कारणों के चलते ग्राम अमलवानी में एक घर मे लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मोके पर।
- थाना जोबट क्षेत्र में शराब परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई, 85 लाख की शराब जब्त की
Prev Post