अभाविप ने अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति पोर्टल पर शीघ्र आवेदन किए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

रक्षित मोदी, छकतला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोंडवा इकाई द्वारा अनुसूचित जनजाति (ST)के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति पोर्टल MPTASS पर सत्र 2020-21 के लिए शीघ्र आवेदन प्रारंभ करने के विषय को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम से शासकीय महाविधालय सोंडवा के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। मालवा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निलेश सस्तिया ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति पोर्टल पर सत्र 2020-21 के आवेदन अभी चालू नहीं किया गया है, जबकि SC एव OBC के आवेदन लगभग पूर्ण हो चुके है हाल ही में विश्वविधालय द्वारा परिक्षाओ के टाइम टेबल भी जारी कर दिये गये हैं, लगभग 15 दिनों में परिक्षाए प्रारम्भ हो जाएगी एवं इस कारण से ST के विद्यार्थी सत्र 2020-21 की छात्रवृत्ति से वंचित रह सकते हैं, ABVP कार्यकर्ता बलदेव अवासिया ने कहा कि जल्द से जल्द MPTASS पोर्टल पर सत्र 2020-21 के लिए आवेदन चालू किये जाएं अन्यथा विधार्थी परिषद आन्दोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की रहेगी। इस वक़्त मालवा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निलेश सस्तिया, बलदेव अवासिया, कीमत डावर, सहित आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.