डॉ विश्वामित्रजी महाराज के अवतरण दिवस को श्रीरामशणम् परिवार में उत्सव के रूप में मनाया

0

दिपेश प्रजापत @ झाबुआ

  ब्रह्मलीन परम पूज्य डॉ विश्वामित्रजी महाराज सा के अवतरण दिवस को श्रीरामशणम् परिवार में उत्सव की तरह मनाया जाता है। आज के दिन श्रीरामशरणम् झाबुआ में प्रातः 7 से सायं 7 बजे तक राम नाम का जप एवं 7 से 8 बजे तक अमृतवाणी संकीर्तन हुआ, ततपश्चात 8:05 से एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें गुरु भक्त आनंदविजय सिंह शक्तावत जी ने बताया कि जहाँ कलयुग में धर्म के नाम पर इतना शोषण होता है वही हमे ऐसे सद्गुरु मिले है जिन्होंने कभी अपने पैर तक नही छुआए हमेशा दिया ही दिया। श्रीरामशरणम् झाबुआ के 32 क्षेत्रों में आज साधको ने गाव गाव में जा कर अधिक संख्या में अमृतवाणी संकीर्तन पुष्पांजलि का आयोजन किया, श्रीरामशरणम् एक विशुद्ध आध्यात्मिक संस्था है जहाँ किसी भी प्रकार का भेंट चढ़ावा नही है किसी भी तरह का उच नीच भेदभाव का भाव नहीं है।
वृद्धि आस्तिक भाव की शुभ मंगल संचार अभ्युदय सद धर्म का राम नाम विस्तार। इस भाव के साथ राम नाम का आराधन किया जाता है और जीवन को उच्च बनाया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.