दो दिनों में 57 बुजुर्गों को कोरोना की वैक्सीन लगी

May

मयंक विश्वकर्मा @ आम्बुआ  

 आम्बुआ कस्बे तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विगत महीनों से कोरोना की वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा था 1 मार्च से ऐसे लोगों को टीका लगाया जाना था जो कि 60 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले हो साथ मैं गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 50 वर्ष की के मरीजों को चिकित्सक परामर्श से डोज दिया जाना था।

आम्बुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संपूर्ण तैयारी नहीं होने के कारण यहां पर वैक्सीन का कार्य 13 मार्च से प्रारंभ हुआ। 13 मार्च को 28 तथा रविवार के अवकाश के बाद 15 मार्च को 29 लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया अभी लोगों में जागरूकता का अभाव तथा प्रचार-प्रसार अधिक नहीं होने के कारण 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग अभी रुचि नहीं दिखा रहे हैं ।स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में आशा आंगनवाड़ी आदि कार्यकर्ता इस और प्रयास कर रहे हैं। आगामी 17 मार्च को पुनः टीकाकरण होगा मंगलवार को नियमित पल्स पोलियो तथा छोटे बच्चों के अन्य टीकाकरण का दिन होने के कारण बुधवार से पुनः कोरोना वैक्सीन प्रारंभ होगी मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 2 दिनों में 57 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।