शिवरात्रि पर शिवमय हुआ शहर- मंदिरो में शिव प्रतिष्ठा उत्सव , हवन पूजन श्रृंगार, शोभायात्रा एवं फलहारी वितरण

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया मेघनगर
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खत्म होते दौर व वेक्सीन प्रकिया शुरू होने के बाद अब… इस वर्ष श्रद्धालुओं ने शिव भक्ति के रंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।मेघनगर एवं आसपास के शिवालयों में शिवरात्रि पर खासा उत्साह भक्तों में देखा गया। पीपलखुटा महादेव मंदिर पर महंत 1008 दयाराम दास महाराज के सानिध्य में शिव भक्ति आयोजन हुए। दूधेश्वर महादेव मंदिर पर समिति के सदस्यों एवं चुन्नू भैया मित्र मंडल द्वारा महादेव का भव्य श्रृंगार एवं दूध प्रसादी फलहारी वितरण किया गया ।श्री तारकेश्वर महादेव मंदिर पर आचार्य नरेंद्र शर्मा एवं समिति द्वारा भव्य शिव आयोजन हुए। नगर के गणेश मंदिर पर पंडित हरीश रामचंद्र शर्मा एवं पंकज राका मित्र मंडल द्वारा फलाहारी खिचड़ी एवं भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया। शंकर मंदिर पर महंत 108 बद्री दास महाराज के तत्वधान में शोभायात्रा एवं अल्पाहार प्रसादी का आयोजन किया गया।नगर के औद्योगिक क्षेत्र में एग्रो फोर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार सोहाने एवं विष्णु सुहाने परिवार द्वारा शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा भजन संध्या अल्पाहार एवं भंडारे का आयोजन औद्योगिक क्षेत्र में किया गया। नगर के पिपलेश्वर महादेव मंदिर तारकेश्वर महादेव मंदिर काटे वाले शिवमन्दिर पुलिस थाने के पास शिव मंदिर पर नागेवशर शिव मंदिर नवापाड़ा, पातालेश्वर महादेव मंदिर औद्योगिक क्षेत्र में भी अनेक शिवभक्ति के आयोजन हुए।नगर के समीप फुट तलाव मंदिर पर महंत मुकेश दास महाराज एवं पप्पू भैया मित्र मंडल द्वारा भी भव्य श्रृंगार हवन एवं अल्पाहार का आयोजन किया गया। सभी शिवालय देर शाम तक भगवान शिव के जयकारों से गूंजते रहे।शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर में शंकर मंदिर की ओर से विशाल शिव शोभायात्रा निकाली गई। चारों ओर हर-हर महादेव व जय-जय शिव शंकर की धूम मची रही। यात्रा में शिवभक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह से ही शहर व आसपास स्थित बने शिव मंदिरो कोने-कोने से शिवभक्त पहुंचने लगे थे। शिवरात्रि पर विशेष रूप से सिर पर चंदन का लोचन युवा माता बहनों के सिर पर एक शिवभक्त फैशन ट्रेड में देखने को मिला वही भक्त लोगों ने खूब भगवान की भांग प्रसादी व फलहारी खिचडी का सेवन भी किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.