रोटरी क्लब की पहल : तहसीलदार-सीएमओ-थाना प्रभारी ने नगर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए वितरित किए डस्टबिन

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

 स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर नगर के हर घर परिवार में नगर को स्वच्छता की दिशा में अव्वल बनाने का खासा उत्साह देखा जा रहा है।नगर के हर वार्ड हर घर मे नगर परिषद मेघनगर की ओर से निशुल्क डस्टबिन वितरण किए जा रहे हैं तो वही मानव सेवा के क्षेत्र में सबसे अग्रणी संस्था रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा अस्थाई दुकानदारों को गुरुवार के दिन जन सहयोग से निःषुल्क डस्टबिन वितरित किए गए। नगर के अलग-अलग क्षेत्र में 300 दुकानदारों को डस्टबिन निःषुल्क वितरित किए गए।गुरुवार को अस्थाई दुकान निशुल्क डस्टबिन अभियान की पहल में मेघनगर के तहसीलदार हर्षल बहरानी मेघनगर नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर मेघनगर थाना प्रभारी कैलाश चौहान नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिशा में मुख्य रूप से नगर के हर चौराहे की अस्थाई दुकानों पर डस्टबिन वितरण करते हुए दिखाई दिए। आजाद चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सी एम ओ ने बताया की नगर के हर घर में नगर परिषद की ओर से निशुल्क डस्टबिन वितरण किए जा रहे हैं उसी दिशा में गुरुवार मेघनगर रोटरी क्लब द्वारा अस्थाई दुकानों को निशुल्क डस्टबिन बांटने की अच्छी पहल है इसमें होटल, चाय-पान दुकान, किराना व्यापारी, गोडाउन सहित अन्य तरह से व्यापारियों को डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है। साथ ही सभी दुकानदारों को स्वछता पत्र भी दिया जा रहा है कि डस्टबिन में नियमित कचरा डालेंगे। यहां-वहां नहीं फेकेंगे। ना ही किसी को फेंकने देंगे। तहसीलदार बताया कि दुकानदारों को अपने आसपास सफाई रखने की सलाह दी जा रही है। साथ ही लोगों को भी सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है। ताकि नगर में सफाई व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए नगर परिषद के सफाई कर्मचारी भी सुबह व शाम नगर में सफाई कार्य कर रहे हैं और कचरा वाहन सभी वार्डों में जाकर कचरा एकत्र कर रहे हैं। निशुल्क डस्टबिन अभियान में रोटरी क्लब के संचालक भरत मिस्त्री विनोद बाफना रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज राका सचिव राजेश भंडारी झोन 12 के असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक जयंत सिंघल महेश प्रजापत सुमित मुथा कयूम खान कमलेश गरवाल समस्त रोटेरियन साथी भारतीय पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष दशरथ कट्ठा भूपेंद्र बरमडंलिया फारुख शेरानी रहीम हिदुस्तानि निलेश भानपुरिया आदि पत्रकार बंधुओं ने भी अभियान मे सहभागिता की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.