आबकारी की बड़ी कार्यवाही; मकान में भूसे में छुपाकर रखी अवैध शराब की गई जप्त

May

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में ज़िला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दी़की के निर्देशन में आज को
वृत्त – पेटलावद अ के ग्राम चंद्रगढ़ में खुमानसिंह पिता मनजी मचार के रिहायशी मकान में तलाशी लेकर घर के कमरे में भूसे में छिपाकर रखी अवैध मदिरा बियर जप्त की गयी। मौके पर आबकारी दल को देख कर आरोपी भाग निकला और पीछा किये जाने पर पकड़ा न जा सका। कार्यवाही में कुल 12 पेटी प्रेसीडेंट बियर (93.6बल्क लीटर) जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 19,440/- रुपये है।
उक्त कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)’क’ 34(2) के तहत फरार आरोपी खुमानसिंग के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
संयुक्त टीम के साथ दौरान-ए-गश्त सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी एस रावत को मिली औचक मुखबिर सूचना पर आबकारी टीम ने उक्त छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक जयश्री वर्मा त्रिपाठी ने सहायक आबकारी अधिकारी जी. एस. रावत के मार्गदर्शन में की। आबकारी उपनिरीक्षक सर्वश्री रमेश सिसोदिया, विकास वर्मा, मुख्य आरक्षक के.के.डामोर, आरक्षक कमलेश परमार, रामसिंह डामोर एवं धनसिंह डामोर का योगदान रहा। पेटलावद मंडल प्रभारी श्री रावत ने बताया कि अवैध/ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही हो रही है,जिसमे होटल ढाबों पर सघन तलाशी,अवैध मदिरा परिवहन पर रोक,एवं ग्रामीणों को मद्य संयम हेतु जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।