संसार में भागवत कथा का जो श्रवण करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है –पंडित रामदयाल पांडे

0

आकाश उपाध्याय/सुनील खेड़े@जोबट

जोबट नगर के श्री कृष्ण मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान रिटायर्ड डीएसपी विसन सिंह चौहान के द्वारा पूजा अर्चना कि गई। राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य पंडित रामदयाल पांडे मंदसौर वाले द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है।कथावाचक श्री पांडे ने कथा के दौरान कहा कि मानव जीवन में श्रीमद् भागवत कथा का बड़ा ही महत्व है संसार में जो भी इस कथा का श्रवण करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है
आज मनुष्य जन्म लेता है। कर्म के द्वारा ही उसका शरीर बनता है। शरीर बनने के कारण ग्रहों की चाल के आधार पर ही वह कर्म करता है। उसी के आधार पर उस मृत व्यक्ति को मोक्ष मिलता है। पुनर्जन्म उसी के आधार पर होता है।पंडित पांडे ने कहा कि भागवत कथा भगवान के श्री मुख से कही गई कथा है कथा के समय स्वयं भगवान कथा स्थल में विराजमान रहते हैं। कथा का श्रवण शुद्ध मन से पूरी भक्ति और श्रद्धा से करना चाहिएं।मां के उधर में बालक किस प्रकार से जन्म ग्रहण करता है तो माता-पिता के कारण उसके ऊपर विस्तार से प्रकाश डाला भगवान के नाम लेने के कारण गर्भवती हुई हिरण्य कश्यप की पत्नी भक्त पहलाद जैसा पुत्र दिया गर्भाधारण करते वक्त ही विचार करना चाहिए तभी जाकर क्या आपके घर में भक्त पहलाद जैसा पुत्र प्राप्त होता है। श्री कृष्ण मंदिर के पुजारी भय्यू महाराज ने बताया कि सात दिवसीय भागवत कथा को श्रवण करने के लिए भक्तजनों की भीड़ उमड़ रही है। कथा का समापन सोमवार को होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.