अलीराजपुर जिले के आठवें एसपी होगे भागवानी , शनिवार को पदभार करेंगे ग्रहण

0

 फिरोज khan @ अलीराजपुर

आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव अब नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक होंगे वहीं सहायक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ विजय कुमार भागवानी आलीराजपुर जिले के आठवे पुलिस अधीक्षक होंगे जो शनिवार को अपना पदभार ग्रहण करेगे ।

सितम्बर में ही मिला था आईपीएस अवाडॅ

10 सितम्बर 2020 को दिल्ली में हुई डीपीसी की बेठक में राज्य पुलिस सेवा ‍‌‍‌‌ (आईपीएस) में पदोन्नति मध्यप्रदेश केडर के आठ अफसरों की सुची में विजय कुमार भागवानी का नाम भी सुची में था । जो 28 सितम्बर 2020 को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य पुलिस सेवा के आठ अफसरों को आईपीएस अवार्ड किया जिसमें एक विजय कुमार भागवानी का नाम भी था । जो आइपीएस अवार्ड से सम्मानित हुए ओर उसके विजय कुमार भागवानी ने विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल में चार माह तक अपनी सेवा दि ।

पूर्व में जिले को दे चुके भागवानी अपनी सेवा

आलीराजपुर जिला बना उसके साल भर बाद शासन ने एडिशनल एसपी के पद पर 10 मार्च 2009 को विजय कुमार भागवानी ने जिले के पहले एडिशनल एसपी के पद पर पदभार ग्रहण किया था । साथ ही 18 फरवरी 2011 को तबादला होने के बाद विजय खत्री को चार्ज दिया था जो जिले में 1 साल 11 महिने 11 दिन अपनी सेवा सफलतापूर्वक आलीराजपुर जिले को दि थी।

एसपी विपुल श्रीवास्तव का तीन साल का कार्यकाल सफलता पूर्वक

आलीराजपुर जिले के सातवें पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने 6 दिसम्बर 2017 को पदभार ग्रहण किया था। जो आलीराजपुर जिले में 3 साल एक माह रहकर जिलेवासियों को अपनी सेवा देकर जिले में सबसे ज्यादा समय रहने वाले आईपीएस अफसरों में जाने जायेगे । कमलनाथ सरकार में एसपी विपुल श्रीवास्तव का तबादला भी हो गया था । परन्तु जिले की जनता की आवाज ऊठने से पहले आनन फानन में कमलनाथ सरकार को तबादला निरस्त करना पड़ा था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.