रेल लाओ संघर्ष समिति ने छोटा उदयपुर से अलीराजपुर तक नवीन ट्रेन चलाने तथा नगर में स्टॉपेज देने हेतु रेल्वे मंत्री गोयल एवं पुर्व केंद्रीय मंत्री राठवा से की मांग

0

पीयुष चन्देल, अलीराजपुर

स्थानीय रैल लाओ संघर्ष समिति ने छोटाउदयपुर से अलीराजपुर एक और नवीन ट्रेन चलाने एवं नगर में स्टॉपेज देने हेतु तथा रेल्वे परियोजना मे शामिल 100 बेड के हॉस्पिटल का अलीराजपुर मे निर्माण को लेकर केंद्रीय रैल मंत्री पियुष गोयल एवं पुर्व केंद्रीय रैल राज्यमंत्री व राज्यसभा सांसद नारायण भाई राठवा को एक पत्राचार कर जिलेवासियो को राहत प्रदान करने की मांग की है। रेल लाओ संघर्ष समिति के संरक्षक महेश पटेल, संयोजक योगेंद्र वाणी, अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर एवं मुख्य सचिव खुर्षिद अली दिवान ने बताया कि रैलवे विभाग द्धारा अलीराजपुर तक 30 अक्टुम्बर 19 को रेल्वे लाईन का शुभारंभ किया जा चुका है। एक ट्रेन वडोदरा से सबरे 10ः10 बजे चलकर दोपहर 1.40 पर अलीराजपुर आ रही है, एवं शाम को 4.15 को वापस वडोदरा के लिए रवाना हो रही है, जो वडोदरा शाम 7ः35 पर पहुचती है। अलीराजपुर क्षेत्र की जनता की मांग है, कि एक ओर ट्रेन शाम को अलीराजपुर आकर रात्रि विश्राम करे और सुबह वडोदरा की ओर प्रस्थान करें। ग्राम सेजा स्थित अलीराजपुर का रेल्वे स्टेशन नगर से सात किलोमीटर दुर होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस समस्या को देखते हुए नगर के पास दशहरा मैदान पर पांच मिनट का रेल का स्टॉपेज रखा जावें। वर्तमान में चल रही एक ट्रेन जिसका जाने का समय 4.15 दोपहर का है, जो स्थानिय जनता को शुट नहीं करता है। यात्री इस टाईम शेड्युल के कारण अधिक संख्या में यात्रा नहीं कर पा रहे है। इसलिये दुसरी ट्रेन चलाकर सुबह-शाम का समय निर्धारित किया जाए। रेल्वे विभाग के नियमानुसार वडोदरा से धार तथा इंदौर तक लिंक होने वाली इस रेल्वे परियोजना में एक मध्य मे रेल्वे का 100 बेड का हॉस्पिटल होना आवश्यक है, जो इस छोटाउदयपुर-धार रेल्वे परियोजना की स्वीकृति के समय अलीराजपुर मे बनना प्रस्तावित था। समिति इस पत्र के माध्यम से मॉग की है, कि इस परियोजना मे शामिल 100 बेड हॉस्पिटल शिघ्र अलीराजपुर मे निर्माण करवाया जाए। जिससे इस बेकवर्ड आदिवासी-बाहुल्य क्षेत्र की गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.