अलीराजपुर जिले की नानपुर पुलिस ने आज अपने इलाके के गांव खारकुंआ दिलीप पिता वेस्ता के मकान के पिछले हिस्से मे अवैध रुप से बनाई जा रही मिलावटी ताड़ी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है ..आरोपी पुरानी ताड़ी मे सफेद रंग का पेंट ( कलर ) ओर शक्कर मिलाकर यह ताड़ी बना रहा था ओर बाजार मे खपा देता था ..एसपी अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि मामले मे आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) ; 36 ; 49 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा मिलावटी कलर को जांच के लिए भेजा जायेगा ताकी उसमे मोजूद कैमीकल का पता लगाया जा सके ।