विश्व विकलांगता दिवस, एड्स जागरूकता सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम
आलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश में पोलियों टीकाकरण का नया टीका आइपीवी जिले में आज को जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागरसिंह चोहान के मुख्य आतिथ्य में पोलियो की दो बंूद पिलाकर प्रारंभ किया गया तथा एएनएम निर्मला डोडवे द्वारा बेबी ऋषिका कलम कनेश एवं अंजली राहुल को आइपीवी का टीका लगाया। जिले में एक व्यापक जन अभियान के रूप में पोलियो के खिलाफ लड़ाई लड़कर उसे सफलतापूर्वक खत्म करने के बाद इस बीमारी को भविष्य में भी न होने देने के लिए 3 दिसंबर से पोलियो से डबल सुरक्षा हेतु आइपीवी का नया टीका शुरू किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि अभी तक पोलियो की दवाई तरल रूप में बच्चों को पिलाई जाती थी लेकिन अब दवाई पिलाने के साथ साथ एक इंजेक्शन के रूप में इस दवाई का टीका एक बार लगाया जाएगा।सिविल सर्जन डाॅ. प्रकाश ढोके ने बताया कि मुंह से पिलाई जाने वाली पोलियों खुराक में बच्चों के भीतर इस बिमारी का सक्रिय वायरस पहुंचाया जाता है, जो शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर बच्चों को उससे लड़ने की ताकत प्रदान करता है। लेकिन आइपीवी टीके के माध्यम से यह दवाई इंजेक्शन के रूप में दी जाएगी। इस दवाई में पोलियो का निष्क्रिय वायरस बच्चों के शरीर में पहुंचाया जाएगा। यह टीका दुनिया के कई देशों में लगाया जा रहा है। इसे बच्चों को और अधिक सुरक्षित तरीके से पोलियों जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने में सफल माना गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नरेन्द्र भयडिया ने अपंगता दिवस के बारे में बताया कि बच्चों में अपंगता के लिए जिम्मेदार पोलियो से बचने के लिए अभी तक बच्चों को इसकी पांच खुराकें दी जाती रही है। ये खुराकें जन्म के समय से प्रारंभ होकर 6 सप्ताह, 10 सप्ताह, 14 सप्ताह और आखिरी बार बुस्टर खुराक के रूप में 16 से 24 माह के बीच दी जाती है। इंजेक्षन के रूप में दिये जाने वाला आइपीवी टीका बच्चों को 14 सप्ताह अर्थात साढ़े तीन माह की उम्र में दिया जाएगा। आइपीवी की जरुर इसलिए है क्योंकि भारत में तो पोलियो खत्म किया जा चुका है लेकिन आसपास के देषो में यह अभी भी मौजूद है। ऐसे में आवाजाही के कारण इस वायरस के आने का खतरा बना रहता है। बच्चो को दिया जाने वाला आइपीवी का इंजेक्शन उन्हें पोलियो से बचने की ‘डबल सुरक्षा’ प्रदान करेगा।
Trending
- अखोली बोरझाड़ रोड पर रिक्शा और रेत से भरे डंपर की हुई भिड़ंत में बालिका की मौत
- ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है: अस्पताल के बाहर गेट पर लगी डीपी दे रही हादसे को न्योता
- रामा विकासखंड के करीब एक हजार बच्चे साइकिल से है वंचित
- विधायक सेना महेश पटेल ने ग्राम थापली में विद्युत डीपी का किया उद्घाटन
- लूट की वारदात करने वाले आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार किया
- सोमवार की रात और कमरा नंबर 207, आखिर क्या हुआ था उस रात..
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
Prev Post