बस स्टैंड पर अतिक्रमण ;प्रशासन ने हाट बाजार के दिन कस्बे से बाहर खड़े किए यात्री वाहन

0

 मयंक विश्वकर्मा@आम्बुआ 

आम्बुआ स्थित सड़क पर संचालित बस स्टैंड पर छोटे वाहनों तथा हाथ ठेला एवं अन्य सामग्री सड़क पर रखकर अतिक्रमण करने के कारण यात्री वाहन चालकों को होने वाली परेशानी को पिछले वर्ष से लगातार समाचार पत्रों की सुर्खियों में रखे समाचारों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा आज 19/01/21 हाट बाजार के दिन छोटे बड़े यात्री वाहनों को कस्बे से बाहर रखा जिस कारण बस स्टैंड पर भीड़ नहीं रही इस व्यवस्था से कुछ व्यापारी नाराज दिखे मगर अधिकांश संतुष्ट नजर आए

आम्बुआ कस्बे की यह विडंबना है कि यहां ऐसा कोई मैदान नहीं है जहां बस स्टैंड बन सके वर्षों से यहां सड़क पर ही बस स्टैंड संचालित होता आ रहा है पूर्व में बाजार (कस्बे) के मध्य बस स्टैंड रहा इस मार्ग पर अतिक्रमण बढ़ता गया पशुपालकों द्वारा पालतू पशुओं को सड़क पर छोड़ देने से दुर्घटनाएं होने के कारण वाहन चालकों के साथ मारपीट जुर्माना आदि के कारण वाहन चालकों ने बाहरी क्षेत्र का रुख किया तथा वहां भी सड़क पर बस स्टैंड बन गया यहां पर भी अतिक्रमण ने पांव पसारे थोक तथा फुटकर व्यवसायियों ने सड़क को घेर लिया नतीजा कई बार यहां दुर्घटनाएं घटित होती रही समाचार पत्रों में विगत वर्षों से समय-समय पर समाचार प्रकाशित होते आ रहे हैं विगत वर्ष कोरोना काल में तत्कालीन नायब तहसीलदार जो कि आम्बुआ के प्रभारी थे नए बस स्टैंड क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाने के लिए 02-03-20 को चिन्हित किया था मगर कोई कार्यवाही होती उसके बीच उनका तबादला हो गया तथा मुहिम ठंडे बस्ते में दब गई समस्या के समाचार पुनः समाचार पत्रों की सुर्खियां बने जिस पर कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने 19/01/20 को साप्ताहिक हाट बाजार के दिन समस्त छोटे बड़े यात्री वाहन कस्बे से बाहर आम्बुआ जोबट तिराहे पर खड़े कर यहीं से आवागमन कराया इस व्यवस्था से कुछ व्यापारियों में नाराजगी दिखी मगर वाहन मालिक, वाहन चालक परिचालक खुश नजर आए क्योंकि अन्य दिनों से अधिक परेशानी हाट बाजार के दिन वाहन चालकों को वाहन पलटाने में होती है यदि क्षेत्र का अतिक्रमण नहीं हटता है तो हो सकता है कि जोबट की तरह आम्बुआ का बस स्टैंड कस्बे से बाहर चला जाए जिसके लिए वाहन मालिक चालक परिचालक प्रयास भी कर रहे हैं यदि बस स्टैंड बाहर चला जाता है तो बुजुर्गों, बच्चे, बीमारों तथा सामान लाने ले जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता

इनका कहना है

बस स्टैंड पर अतिक्रमण होने से स्थान कम पड़ता है वाहन पलटाने में दुर्घटना का भय बना रहता है।अकरम खान , वाहन चालक

आम्बुआ बस स्टैंड पर जगह कम रहती है यात्रियों को भीड़भाड़ के समय सवारियां उतारने चढ़ाने में समय खराब होता है जिस कारण अन्य वाहन परिचारकों एवं चालकों के साथ विवाद हो जाता है ।कमलेश भानपुरिया

बस परिचालक (कंडक्टर)
प्रदीप बस सर्विस

Leave A Reply

Your email address will not be published.