पत्रकार संघ रोटरी क्लब ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मनाया पतंग उत्सव, गौ सेवा कर जरूरतमंदों को बांटे कंबल

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर- मकर संक्रांति का पर्व व पतंग उत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय पत्रकार संघ रोटरी क्लब अपना एवं नगर के प्रशासन विभागीय प्रमुख उपस्थित रहे। दशहरा मैदान पर पतंग उत्सव का आयोजन रखा गया पतंग उत्सव में प्रशासनिक अधिकारी रोटरी क्लब एवं पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया डोर और पतंग के साथ एक दूसरे की पतंग खूब उत्साह पूर्वक आसमान में उड़ाई।मान्यता है कि मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा भगवान श्री राम के समय में शुरू हुई थी। यह उत्सव सभी के बीच सामाजिक भागीदारी को बढ़ाते हुए एक दूसरे के सहयोग के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा पाते हैं। मकर संक्रांति के दिन ही श्री राम ने पतंग उड़ाई थी और वह पतंग इंद्रलोक में चली गई थी। साथ ही मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने से सेहत को लाभ मिलता है।

गौ सेवा कर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए

उपस्थित संगठनों द्वारा झाबुआ रोड पर स्थित गौशाला में जाकर गायों को हरा चारा गुड़ तिल हरे चने खिलाया व गौ माता की सेवा पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इसी तारतम्य में रोटरी मंडल 3040 के कंबल अभियान के तहत मकर सक्रांति के पावन पर्व पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर पर भी जरूरतमंदों को निःषुल्क कंबल वितरित किए गए। आपको बता दें कि रोटरी क्लब अपना द्वारा कंबल अभियान के तहत 390 कंबल अभी तक निशुल्क 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक वितरित किए जा चुके हैं।

पत्रकारों का हुआ सम्मान , मकर सक्रांति उत्सव की दी शुभकामनाएं

नगर के रेस्ट हाउस पर पतंग उत्सव सभा का आयोजन हुआ जिसमें रोटरी क्लब अपना भारतीय पत्रकार संघ मेघनगर एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मकर सक्रांति पावन पर्व का महत्व बताकर एक दूसरे को बधाई दी इस अवसर पर नगर के भारतीय पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष दशरथ सिंह कट्ठा भारतीय पत्रकार संघ युवा इकाई के अध्यक्ष सुनील डाबी युवा इकाई जिला महासचिव भूपेंद्र बरमंडलिया भारतीय पत्रकार संघ के महासचिव रहीम शेरानी के साथ जैन मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप भंडारी को नियुक्त होने पर उपस्थित संगठनों की ओर से माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर मेघनगर अनुविभागीय अधिकारी एल एन गर्ग सी बी एम ओ डॉ शेलेक्सी वर्मा डॉ विनोद नायक आर.पी.एफ. थाना प्रभारी बबलू मीणा,जीआरपी थाना प्रभारी चैन सिंह, बीआरसी मंगल सिंह नायक,पशु चिकित्सालय डॉक्टर सुरेश गौड़ ,भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी सुमित मुथा अली असगर बोहरा आदि पत्रकार के साथ रोटरी क्लब अपना के शिविर प्रमुख भरत मिस्त्री रोटरी क्लब अपना के वरिष्ठ विनोद बाफना असिस्टेंट गवर्नर मांगीलाल नायक अध्यक्ष पंकज राका सचिव राजेश भंडारी आदि रोटेरियन साथी उपस्थित रहे। मंच संचालन निलेश भानपुरिया ने किया आभार सुमित मुथा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.