5 दिसंबर से सांसद भूरिया दोरे पर

0

संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का करेंगे आभार व्यक्त
IMG-20151127-WA0008झाबुआ। नवनिर्वाचित सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया अपने चार दिवसीय प्रवास पर झाबुआ एवं अलीराजपुर आएंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि भूरिया 4 दिसंबर की शाम को नई दिल्ली से रवाना होकर 5 दिसंबर को 11 बजे रतलाम संसदीय क्षेत्र के अलीराजपुर नगर पहुंचेंगे तथा दाहोद नाके से एक विशाल रैली के रूप में स्थानीय बस स्टैंड पहुंचेंगे जहां अलीराजपुर विधानसभा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ एवं नगर के गणमान्य द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया जाएगा। भूरिया रविवार को थांदला विधानसभा के काकनवानी ग्राम पहुंचेंगे वहां भी उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। 7 दिसंबर को भूरिया मेघनगर तहसील के ग्राम रंभापुर में मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे तत्पश्चात वे दोपहर में पेटलावद पहुंचकर स्वागत कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। भूरिया मंगलवार को दोपहर में थांदला में आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे तथा वहां से झाबुआ के लिए शाम को प्रसथान करेंगे। भूरिया 9 को नई दिल्ली पहुंच कर संसद में रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। भूरिया ने बताया कि भूरिया के साथ राष्ट्रीय स्तर, प्रादेशिक स्तर एवं जिला स्तिरिय कांग्रेस पदाधिकारी, नेताग उपस्थित रहंेगे। जिला कांग्रेस द्वारा भूरिया के स्वागत की व्यापक तैयारियां की जा रही है। ज्ञातव्य है कि भूरिया ने रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर लोकसभा उपचुनाव में 88 हजार 877 रिकार्ड मतों से ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी। इस अवसर पर भूरिया के द्वारा इस ऐतिहासिक जीत पर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.