विद्यार्थियो ने युवा दिवस मनाया

0

योगेन्द्र राठौड़ @सोंडवा 

सोंडवा:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोंडवा इकाई द्वारा युवाओं के प्रेरणास्त्रोत व परिषद के ध्येय पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी के 158 वीं जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में युवाओं के बीच नशा मुक्ति विषय को लेकर आई टी आई कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यार्थी परिषद के प्रवासी कार्यकर्त्ता विभाग संयोजक विनय चौहान, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामानुज शर्मा,आई टी आई प्राचार्य सुमेर सिंह भयड़ीया रहें,व संचालन निलेश सस्तिया ने किया। विभाग संयोजक विनय चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एबीवीपी विवेकानंद के आदर्शो पर चलते हुए भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में प्रतिबद्ध है। सुमेर सिंह भयड़िया ने नशा मुक्ति विषय को लेकर कहा कि अत्यधिक शराब के सेवन से इंसान का लिवर खराब हो सकता है और सिगरेट, तम्बाकू से कैंसर जैसी भयानक बीमारियां उत्पन्न होती है। जिंदगी में मनुष्य को खुशियां ओर ज्ञान बाटना चाहिए न कि नशा। भयडिया जी ने नशे को लेकर विस्तार से जानकारी दी। मुख्य वक्ता रामानुज शर्मा ने बताया कि किसी व्यक्ति के निर्माण में माता-पिता की भूमिका अहम होती है,तरक्की के साथ-साथ उसे अपनी संस्कृति से लगाव होना जरूरी है। प्रमोद कनेश ने इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग संयोजक प्रमोद कनेश, जिला सोशल मीडिया प्रमुख निलेश सस्तिया, आकाश सोलंकी, नरेन्द्र जुकटीया, रिकला सोलंकी, निरवेंद्र सस्तिया सहित आदि विधार्थी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.