योजनाओं का लाभ देने के लिए अभियान चलाये – मुख्यमंत्री

0

6झाबुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान ने झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षेत्रो एवं झाबुआ नगर में 30 नवंबर को देर रात तक आमजन से जनसंवाद किया एवं शासन की योजनाओं का लाभ लेने में ग्रामीणो को आ रही समस्याओं को जाना। योजनाओं की मैदानी हकीकत से रूबरू हुए जनता से प्राप्त फीडबैंक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने सर्किट हाउस झाबुआ में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जनसंवाद के दोरान प्राप्त हुए एक-एक आवेदन की वास्तविक स्थिति जानी एवं जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री चोहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सअधिकार अभियान चलाये। हितग्राही को स्वीकृति के अनुसार योजना का लाभ मिल गया है यह भी सुनिश्चित करे।गा्रमीण विकास विभाग द्वारा संचालित आवास मिशन योजना, कपिलधारा कूप, मनरेगा, पेंशन योजना, पंच परमेश्वर योजना आदि योजनाओं पर विशेष ध्यान देकर ग्रामीणो को लाभ दिलवाए। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में हर परिवार की पात्रता पर्ची जनरेट हो जाये, यह सुनिश्चित करे। ग्रामीण क्षेत्रो में जहां भी पेयजल की समस्या हो सकती है उसके लिए वैकल्पिक कार्य योजना बना ले। बंटवारा/नामांतरण के प्रकरणो में व्यक्ति को भटकना ना पढे यह सुनिश्चित करे। झाबुआ नगर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए स्वीकृत नवीन पेयजल योजना का निर्माण जल्द से जल्द प्रारंभ करे शहर में शहरवासियो के लिए कम से कम एक उद्यान को पूर्णतः सुसज्जित करे। अधिकारी फील्ड में जाकर वास्तविक स्थिति जाने कि जनता परेशान क्यो है एवं उनकी परेशानी दूर करे। छात्रो को उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण आसानी से उपलब्ध हो जाए। यह सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लोन स्वीकृत कर बैंक से वितरण भी सुनिश्चित करे। जिले में चल रही शासन की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार की आवश्यकता है। सिस्टम में सुधार करे, ताकि जनता को योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी ना हो। यदि मुझे यह पता लगा कि अधिकारी द्वारा हितग्राही को परेशान किया जा रहा है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव हरिरंजन राव, थांदला कलसिंह भाभर, पेटलावद निर्मला भूरिया, कमिश्नर राजस्व इंदोर संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन माहेश्वरी, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, सीईओं जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.